Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में एक बेहद ही अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने महज इस बात पर आत्महत्या कर ली कि उसकी पत्नी ने रात में दरवाजा नहीं खोला। यह घटना सतबरवा थाना क्षेत्र के हुड़मुड गांव की है, जहां 24 वर्षीय सुरेंद्र सिंह ने सोमवार की रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
बताया जाता है कि सुरेंद्र मजदूरी करके देर रात लगभग 11 बजे अपने घर लौटा था। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन शायद पत्नी गायत्री देवी गहरी नींद में थीं, इसलिए वह दरवाजा नहीं खोल सकीं। इस बात से नाराज होकर सुरेंद्र ने घर के बगल में ही एक पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।
गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी
मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटके सुरेंद्र के शव पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत सतबरवा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक साल के छोटे बेटे को छोड़ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा। पुलिस हत्या के पहलू से भी मामले की पड़ताल कर रही है।