- डूबने वालों में एक युवक पलामू के पोखराही व दो बिहार के शेरघाटी के
Palamu (Jharkhand) : छठ महापर्व के दूसरे व खऱना के दिन पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर आई है। क्षेत्र के पोखराही गांव में मातम पसरा हुआ है। यहां खरना के दिन सोन नदी में गांव के तीन युवक डूब गए। तीनों नदी में नहाने गए थे। डूबने वालों युवकों में बिहार के शेरघाटी निवासी अंकुश पासवान (22) , बिहार के इटवा के नवीनगर निवासी आदर्श चंद्रवंशी (22) और पोखराही गांव निवासी रजनीश चंद्रवंशी (23 ) शामिल हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल और पोखराही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
शाम तक जुटे रहे गोताखोर, नहीं मिला सुराग
तीनों युवकों के डूबने की सूचना पाकर स्थानीय दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने घटना की जानकरी ली। वहीं, तीनों युवकों को ढूंढने के लिए गोताखोरों की टीम को लगाया गया है। गोताखोरों की टीम ने देर शाम तक काफी प्रयास किया, लेकिन तीनों में से किसी भी युवक को ढूंढ पाने में सफलता नहीं मिल पाई है।
पांच में से दो को साथी युवकों ने बचाया
बताया जाता है कि गांव के करीब 10 युवक नहाने के लिए सोना नदी गए थे। नहाने के दौरान उनमें से पांच युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबते देख अन्य युवकों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह दो युवकों को बचा लिया। लेकिन, उक्त तीनों युवक नदी की तेज धार में बह गए। उसके बाद क्षेत्र व गांव में मातम पसर गया।
स्टीमर का भी उपयोग
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता ने तीनों युवकों के डूबने के पुष्टि की। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों को ढूंढने के लिए गोताखोरों के अलावा स्टीमर का भी उपयोग किया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन ने सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं, लेकिन युवक जहां डूबे, वहां कोई घाट नहीं है।
Read Also: देशभर में छठ पूजा की धूम – आस्था, सामाजिक समरसता, स्वच्छता और स्वदेशी का अद्भुत संगम


