Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में अवैध खनन और परिवहन पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में इस मुद्दे पर सख्त निर्देश दिए गए।
अवैध खनन पर शिकंजा कसने का निर्देश
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी (DMO) सुनील कुमार ने बताया कि अगस्त महीने में खनन विभाग ने अवैध गतिविधियों में लगे कुल 64 वाहनों को जब्त किया है और 36.36 लाख रुपए जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही, नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
कई विभागों की संयुक्त कार्रवाई
सिर्फ खनन विभाग ही नहीं, बल्कि अन्य विभागों ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला परिवहन कार्यालय ने 21 वाहन जब्त कर 6.40 लाख रुपए जुर्माना वसूला है, जबकि अलग-अलग अंचलों द्वारा 42 वाहन जब्त किए गए, जिसमें सबसे अधिक 9 वाहन छत्तरपुर में पकड़े गए।
पांच ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज
डीएमओ ने बताया कि अवैध परिवहन रोकने के लिए 13 जगहों पर अस्थायी चेकनाके बनाए गए हैं। साथ ही, एनजीटी (National Green Tribunal) की रोक के बावजूद बालू का अवैध परिवहन कर रहे पांच ट्रैक्टरों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीसी समीरा एस ने सभी सीओ (अंचल अधिकारी) को अवैध खनन और परिवहन पर लगातार नजर रखने और ट्रेंच कटिंग वाले इलाकों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अवैध गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो जाएं।