पलामू : झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद गांव में हुई 16 वर्षीय कृष्णा भुइयां की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल नाना-नाती की जोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में 65 वर्षीय नंदेव भुइयां (रूद गांव) और 19 वर्षीय दिलीप भुइयां (बारा गांव) शामिल हैं। दोनों रिश्ते में नाना और नाती हैं। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून से सने कपड़े और अन्य सबूत भी बरामद किए हैं।
17 अप्रैल की रात हत्या, 18 की सुबह मिला था शव
छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने जानकारी दी कि 17 अप्रैल की रात कृष्णा भुइयां के सिर पर टांगी से तीन वार कर हत्या की गई थी। 18 अप्रैल की सुबह उसका शव उसके घर के बाहर मिला। मृतक के भाई नरेश भुइयां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई।
शर्मनाक कारण बना हत्या का आधार
पूछताछ में मुख्य आरोपी दिलीप भुइयां ने पुलिस को बताया कि मृतक कृष्णा के उसकी ममेरी बहन से अवैध संबंध थे। उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और चेतावनी भी दी थी, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।
ताश का खेल बना ट्रिगर
घटना वाले दिन तीनों साथ बैठकर ताश खेल रहे थे। मृतक ने 3300 रुपये जीत लिए, जिसके बाद दिलीप ने नशे की हालत में ताने मारने शुरू कर दिए। गुस्से में आकर उसने टांगी से वार किया, जिससे कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद नाना नंदेव भुइयां की मदद से शव को घर के बाहर फेंक दिया गया।
क्या कहती है पुलिस?
छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, एसआई राहुल कुमार और अनुसंधानकर्ता सुशील उरांव समेत टीम ने मौके पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास देशी टांगी, खून लगे कपड़े, दो खाली खोखा और एक तलवार बरामद की गई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।