PALAMU : जिला जज संख्या पांच श्वेता भेंगरा की अदालत ने सोमवार को हत्याकांड मामले में तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने सभी तीनों दोषियों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
मामला 23 अक्टूबर 2020 का है, जब पाटन निवासी हेमंत कुमार की प्रेम प्रसंग को लेकर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई गोपी कुमार ने पाटन थाना क्षेत्र के सुनील राम, आलोक राम उर्फ नेपाली और धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अदालत ने सोमवार को तीनों आरोपितों को उम्रकैद और जुर्माना की सजा सुनाई। इसकी जानकारी पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने दी।
READ ALSO: RANCHI NEWS: एससी आयोग के सदस्य ने RMC के अधिकारियों संग की बैठक, लाभुकों से लिया फीडबैक