Home » Palamu Road Accident : पलामू में बारात लेकर लौट रही कार और ट्रक की टक्कर, दूल्हा के ममेरे भाई की मौत, चार घायल

Palamu Road Accident : पलामू में बारात लेकर लौट रही कार और ट्रक की टक्कर, दूल्हा के ममेरे भाई की मौत, चार घायल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू में नेशनल हाईवे-98 पर नवाबाजार थाना क्षेत्र के कंडाघाटी में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब कार और ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

शादी का माहौल मातम में बदला

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है, जो छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का निवासी था। वह अपने ममेरे भाई की बारात में गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र स्थित रक्सी गांव गया था। बारात संपन्न होने के बाद सोमवार सुबह सभी लौट रहे थे कि कंडाघाटी के पास यह हादसा हो गया। कार में सवार सभी लोग रिश्तेदार थे। घायल व्यक्तियों की पहचान मनीष यादव (28), सतीश यादव (22), राजू यादव (23) और एक अन्य के रूप में हुई है। सभी घायल छतरपुर के खोड़ी गांव के रहने वाले हैं।

कार गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे ट्रक से ब्रेजा की सीधी टक्कर हुई, जिससे कार सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को बाहर निकालकर एमआरएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सत्येंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया।

तीन घायलों को डॉ. राहुल अग्रवाल के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि एक अन्य का इलाज अलग अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक सत्येंद्र यादव अपने पीछे तीन छोटे बच्चे छोड़ गया है। घटना के बाद से उसके गांव में मातम पसरा है। शादी का जश्न एकाएक गहरे शोक में बदल गया है।

जांच में जुटी पुलिस, ट्रक चालक की तलाश जारी

पलामू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और घटना की तकनीकी जांच भी कर रही है।

Related Articles