Palamu (Jharkhand) : पलामू में सड़क हादसों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। इस जिले में सड़क हादसों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सितंबर महीने के सड़क हादसों का चिंताजनक आंकड़ा सामने आया है। इस दौरान जिले में कुल 18 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

गुरुवार को समाहरणालय में उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि सितंबर माह में पुलिस ने 406 वाहनों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वाले 370 वाहनों से कुल 12 लाख 97 हजार 54 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
हिट एंड रन से जुड़ी 162 घटनाएं दर्ज
डीटीओ ने बताया कि 257 बाइक सवार बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे, जबकि 5 ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले दर्ज किए गए। अप्रैल से सितंबर 2025 तक हिट एंड रन से जुड़ी 162 घटनाएं दर्ज हुई हैं, जिनमें से 69 मामलों में मुआवजा दिया जा चुका है, जबकि 28 बीमा कंपनी स्तर पर और 65 अन्य स्तरों पर लंबित हैं।
एक्सीडेंट प्रोन इलाकों की पहचान जरूरी
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वाहन जांच अभियान को और व्यापक किया जाए और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक्सीडेंट प्रोन इलाकों की पहचान जरूरी है। डीटीओ को निर्देश दिया गया कि ऐसे स्थलों की सूची एनएच, एनएचएआई और आरसीडी को दी जाए ताकि सुरक्षा उपाय लागू किए जा सकें।
डीसी ने स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, निजी अस्पतालों को आईआरएडी पोर्टल में डेटा एंट्री के लिए प्रशिक्षित करने और गुड सेमेरिटन योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया।