एंटरटेनमेंट डेस्क : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा के प्रेम प्रसंग की कहानियां कौन नहीं जानता है और अब आखिरकार उनकी शादी की डेट सामने आ गई है। राजस्थान के उदयपुर में 24 सितंबर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी होगी । शादी का पूरा समारोह लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस उदयपुर में रखा गया है। शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू हो जाएंगी। सुबह चूड़ा सेरेमनी से रस्में शुरू हो जाएंगी और उसके बाद दोपहर में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है तथा शाम को 90s बेस्ड थीम के साथ संगीत सेरेमनी होगी।
विवाह की तिथि व अन्य रस्में
24 सितंबर को राघव चड्ढा बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे। पूरे परिवार की मौजूदगी में 3:30 में जयमाला तथा शाम 4:00 बजे राघव एवं परिणीति सात फेरे लेंगे और 6:30 तक विदाई हो जाएगी। इसके बाद रात 8:30 बजे रिसेप्शन होगा और मेहमानों के लिए गाला डिनर की व्यवस्था की जाएगी।
बहरहाल 13 मई को राघव और परिणीति की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी। सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम कई कांग्रेस के बड़े नेता भी मौजूद थे।
पढ़ाई के दौरान हुई जान-पहचान
परिणीति एवं राघव चड्ढा दोनों ने लंदन से पढ़ाई की थी। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की जान पहचान लंदन में हुई थी, दोनों को इंग्लैंड में “भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स” से भी नवाजा गया था। 75 लोगों को इस इवेंट में अवार्ड दिया गया था।
READ ALSO : बड़े पर्दे पर आ रहा हैं छोटा भीम, जानें कब हो रही हैं रिलीज?
सीएम अरविंद केजरीवाल के माने जाते हैं बेहद खास
पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं राघव चड्ढा। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेहद खास माने जाते हैं। विगत वर्ष इन्हें पंजाब सरकार का सलाहकार बनाया गया था एवं विपक्षी दलों ने इस बात की घोर आलोचना की थी।