Home » Jamshedpur News : परसुडीह में बाइक और स्कूटी की चोरी के बाद पब्लिक का हंगामा

Jamshedpur News : परसुडीह में बाइक और स्कूटी की चोरी के बाद पब्लिक का हंगामा

घरवालों को घटना की जानकारी हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

by Mujtaba Haider Rizvi
parsudih crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी के कोचाकुली में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने सहदेव करुआ के घर से एक बुलेट मोटरसाइकिल (JH05DL-3929) और एक स्कूटी (JH05DX-6015) चुरा ली। सुबह जब घरवालों को घटना की जानकारी हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

बताया जा रहा है कि सहदेव करुआ जेएलकेएम के नेता गणपति करुआ के रिश्तेदार हैं। घटना की सूचना मिलते ही गणपति करुआ और जेएलकेएम के जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत की।

गणपति करुआ ने आरोप लगाया कि परसुडीह थाना क्षेत्र में पुलिस की गतिविधियां शून्य हो गई हैं। क्षेत्र में खुलेआम ब्राउन शुगर का कारोबार चल रहा है, न पेट्रोलिंग हो रही है और न ही अपराधियों में पुलिस का कोई भय नजर आता है। इसी का नतीजा है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि चोरी की गई बाइक और स्कूटी की बरामदगी जल्द नहीं होती है और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो स्थानीय लोग थाना घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेंगे। भरत सिंह ने भी कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहा है।

गौरतलब है कि एसएसपी पीयुष पांडे द्वारा हाल ही में कई थानेदारों का तबादला कर अपराध नियंत्रण की कोशिश की गई थी, लेकिन परसुडीह थाना क्षेत्र में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। चोरी, नशा और खुलेआम आपराधिक गतिविधियां पुलिस की नाक के नीचे फल-फूल रही हैं, जिससे आम जनता में रोष बढ़ता जा रहा है।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के पास धंसी सड़क अब हो रही दुरुस्त, एक लेन पर टू-व्हीलर ट्रैफिक शुरू

Related Articles

Leave a Comment