Home » शादी में मातम: एक तरफ पड़े थे अपनों के शव, दूसरी ओर फेरे ले रहे थे दुल्हा-दुल्हन

शादी में मातम: एक तरफ पड़े थे अपनों के शव, दूसरी ओर फेरे ले रहे थे दुल्हा-दुल्हन

बारात का स्वागत होने वाला था कि सड़क हादसे ने परिवार को ऐसा आघात पहुंचाया कि विवाह की खुशियां मातम में बदल गईं। शादी पूरी होने तक लोग इस गम को छिपाए मन ही मन रोते रहे।

by Rakesh Pandey
-road- accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में एक ऐसी घटना घटी जिसकी चर्चा आसपास के इलाकों में खूब हो रही है और लोग यही कहते हुए सुने जा रहे हैं, ‘हे ईश्वर! ऐसा क्यों किया।’ दरअसल, यहां एक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। बारात का स्वागत करने जा रहे दुल्हन के भाई और चाचा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविवार रात की है जब यह लोग शादी के लिए बारात का स्वागत करने जा रहे थे।

बारात का स्वागत कर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह घटना बेतिया के योगापट्टी मुख्य मार्ग पर स्थित चमैनिया के पास हुई। मृतकों की पहचान पिपरा कचहरी टोला के शिवनाथ प्रसाद (65), सरकारी शिक्षक जयप्रकाश कुमार (32), और बिट्टु राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग जयप्रकाश चौक पर बारात का स्वागत करने गए थे, और जब वापस लौट रहे थे तो एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई।

नहीं दी मौत की सूचता, रस्में कराई गईं पूरी

घटना के बाद घायलों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया के जीएमसीएच भेज दिया। हादसे के बाद शादी के घर में इस दुर्घटना की जानकारी किसी को नहीं दी गई। परिवार ने जानबूझकर यह सूचना दुल्हन और बारात के घरवालों से छुपाए रखी ताकि वे अपनी शादी की रस्मों में कोई रुकावट न महसूस करें।

विदाई के बाद साझा की गई जानकारी, पसरा मातम

शादी के घर में जहां एक ओर खुशी का माहौल था, वहीं दूसरी ओर अस्पताल में मृतकों के शव पड़े हुए थे। यह दुखद स्थिति तब और अधिक कष्टकारी हो गई जब दुल्हन को विदा करने के बाद ही यह जानकारी सबके बीच साझा की गई। दुल्हन के परिवार ने शोक के बावजूद शादी के भोज की तैयारी की और दुल्हन का विवाह संपन्न किया। लेकिन इसके साथ ही, दोनों परिवारों में एक साथ खुशी और ग़म की मिश्रित भावनाएं थीं।

ऐसा आघात कि मन ही मन दुख से कराह उठे लोग

यह हादसा इस तरह से हुआ कि शादी की सारी तैयारियां, जो बारात के स्वागत के लिए की जा रही थीं, एक पल में बदल गईं। एक ओर जहां बारात का स्वागत होने वाला था, वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे ने परिवार को ऐसा आघात पहुंचाया कि विवाह की खुशियां मातम में बदल गईं। शादी पूरी होने तक लोग इस गम को छिपाए मन ही मन रोते रहे। शादी की रस्में पूरी कराते रहे।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बाइक की टक्कर के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हादसे के बाद भी दुल्हन और दूल्हे के परिवार वालों ने शादी की रस्में निभाई, हालांकि इस घटना ने इस दिन की खुशियों को फीका कर दिया। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी है।

Read also- Tejashwi Yadav  : तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर किया कटाक्ष, “मुरेठा तो निकलवाया, लेकिन दिमाग की बत्ती नहीं जली”

Related Articles