पटना : बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम गंगा नदी के गांधी घाट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेल्फी लेने के चक्कर में दो छात्र गंगा नदी में डूब गए। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों और नाविकों की मदद से बचा लिया गया।
घटना का पूरा विवरण (Ganga River Drowning Incident Patna)
खबरों के मुताबिक, दोनों छात्र पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी घाट पर नहाने आए थे। वे जेपी गंगा पथ के पिलर नंबर 59 के नीचे नदी में उतरे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नहाने के दौरान वे बार-बार फोन से सेल्फी भी ले रहे थे। इसी दौरान एक छात्र गहराई की तरफ बढ़ गया और उसे अंदाजा नहीं हुआ कि पानी कितना गहरा है। वह तेजी से बहाव में डूबने लगा। जब उसके दोस्त ने उसे डूबते देखा, तो वह भी उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद पड़ा। मगर वह खुद भी बहाव की चपेट में आ गया।
स्थानीय नाविकों और NDRF ने किया रेस्क्यू
घाट पर मौजूद पर्यटन विभाग के जहाज से एक कर्मी ने डूबते छात्रों को देखा। उसने तुरंत लाइफ जैकेट फेंककर एक छात्र की जान बचाई।
दूसरा छात्र तेज धार में बह गया और कुछ देर बाद उसका शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक छात्र बार-बार फोन से फोटो और वीडियो ले रहे थे। गहराई का अंदाज़ा नहीं था और यही भारी पड़ गया।
सावधानी की अपील (Safety Warning)
इस हादसे ने एक बार फिर गंगा घाट पर सुरक्षा इंतजामों और नदी में सेल्फी लेने की प्रवृत्ति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और विशेषज्ञों की ओर से घाटों पर जाने वाले लोगों को सतर्क रहने और गंगा में बिना जानकारी या सुरक्षा के उतरने से बचने की अपील की गई है।