Home » पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार, भाजपा ने दिया था टिकट

पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार, भाजपा ने दिया था टिकट

by Rakesh Pandey
Pawan Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, नई दिल्ली : भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था, जहां से फिलहाल टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। भोजपुरी सुपरस्टार ने रविवार (3 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं।

पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।’ उन्होंने अपने इस ट्वीट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग किया है।

बाबुल सुप्रियो ने बताई यह वजह

दरअसल, पवन सिंह के चुनाव लड़ने से इनकार के ठीक थोड़ी देर बाद बाबुल सुप्रियो ने भी सोशल साइट X पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि भाजपा की तरफ से दिए जा रहे दबाव के बाद पवन सिंह ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए नाम वापस ले लिया है। यह बिल्कुल असंभव है कि भाजपा अपनी पहली सूची में किसी उम्मीदवार का नाम उसकी सहमति के बिना या उम्मीदवार के साथ विस्तृत चर्चा के बिना रखेगी। आज सुबह भी भाजपा उनकी उम्मीदवारी का बचाव कर रही थी।

अब वे स्वीकार करते हैं कि यह बंगाली महिलाओं और बंगाली संवेदनाओं का अपमान था, जिसे भाजपा ने पहले कभी नहीं समझा। उन्हें आईना दिखाया गया है! हालांकि, मैं दोहराता हूं, मेरे पास कलाकार पवन सिंह के खिलाफ कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है।

टीएमसी ने बंगाली महिलाओं के ‘अपमान’ पर पवन सिंह को घेरा

दरअसल, जैसे ही Pawan Singh का नाम आसनसोल सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया गया, वैसे ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। टीएमसी ने पवन सिंह के जरिए बंगाली महिलाओं को लेकर गाए गए गानों को लेकर उन्हें निशाने पर लिया। टीएमसी नेताओं ने पवन सिंह के गानों के पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने बंगाली गीत, संस्कृति और महिलाओं का अपमान किया है, उसे भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

टीएमसी के कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर भोजपुरी सिंगर के कुछ गानों की वीडियो शेयर की और कहा कि इसमें साफ तौर पर वह महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, पार्टी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले समेत कई सारे नेताओं ने पवन सिंह की उम्मीदवारी पर सवाल खड़ा किया था।

आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे Pawan Singh

वहीं, Pawan Singh चुनाव नहीं लड़ने के इनकार के पीछे की वजहों की बात करें, तो राजनीतिक जानकार बताते हैं कि पवन सिंह आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने आरा से चुनाव लड़ने के लिए खास तैयारी भी की है। लेकिन, जब उन्हें आसनसोल से टिकट मिला, तो शायद वह इससे संतुष्ट नहीं होंगे। वहीं, राजनीतिक गलियारे में पवन सिंह द्वारा दूसरे विकल्पों को चुनने के बारे में चर्चा चल रही है।

लोग यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि क्या आरा सीट के लिए कहीं पवन सिंह किसी दूसरी पार्टी के संपर्क में तो नहीं है और क्या पवन सिंह कोई बड़ा फैसला लेंगे? हालांकि, आसनसोल के पूर्व सांसद और टीएमसी नेता व सिंगर बाबुल सुप्रियो भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के चुनाव नहीं लड़ने की कुछ और ही वजह बताते हैं।

भाजपा ने जारी की थी लिस्ट

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार शाम को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी। भाजपा ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में से 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। पश्चिम बंगाल के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे दिलचस्प नाम भोजपुरी स्टार पवन सिंह का ही था। लेकिन, अब पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

READ ALSO: शहबाज शरीफ चुने गए पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, कब होगा शपथ ग्रहण, जानें

Related Articles