बिजनेस डेस्क: Paytm Stocks Downgrade:रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के बाद से पेटीएम के शेयरों का बुरा हाल है। पेटीएम के शेयर अब तक अपने उच्चतम मूल्य से 55 फीसदी तक गिर चुके हैं। आरबीआई के एक्शन के बाद से पेटीएम के शेयरों में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। बुधवार को भी पेटीएम के शेयर 9 फीसदी गिरकर 344.40 रुपए पर पहुंच गए।
Paytm के शेयरों में फिर से 9% की गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 55% नीचे पहुंचा स्टॉक
‘पेटीएम करो’ पर चले आरबीआई के चाबुक के बाद से पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन की मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को पेटीएम के शेयर फिर से 9 फीसदी तक लुढ़क गए। बीते 10 दिनों का हाल देखें, तो पेटीएम के शेयर 55 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं। शेयरों में गिरावट के बाद निवेशकों के 26000 करोड़ बर्बाद हो गए है। कंपनी का शेयर 31 जनवरी को 761 रुपए पर था, जो अब गिरकर 344.40 रुपये पर पहुंच गया है।
क्या करें निवेशक (Paytm Stocks Downgrade)
Macquarie के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने बताया है कि पेमेंट बैंक के ग्राहकों को दूसरे बैंक अकाउंट या दूसरे संबंधित मर्चेंट अकाउंट में ट्रांसफर करना एक चुनौतीपूर्ण काम होगा। इसके लिए आरबीआई की 29 फरवरी की डेडलाइन के अंदर केवाईसी फिर से करना होगा। पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगे बैन के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि केंद्रीय बैंक के समीक्षा की गुंजाइश बहुत कम है।
निवेश करने से बचें
मार्केट एक्सपर्ट्स की राय है कि रिटेल निवेशकों को तब तक पेटीएम में निवेश करने से बचना चाहिए, जब तक रेगुलेटरी चुनौतियां खत्म नहीं हो जातीं। वेंचुरा सिक्योरिटीज के विनीत बोलिनकर का कहना है कि पेटीएम लगातार आरबीआई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता रहा है। इसकी वजह से उसे भारी जुर्माना भरना पड़ा है और उसके बिजनेस मॉडल में भी व्यवधान आया है। Macquarie का कहना है कि पेटीएम के लेंडिंग पार्टनर अपने रिश्ते पर फिर से विचार कर रहे हैं। अगर पार्टनर पेटीएम के साथ जुड़ाव कम करते हैं या खत्म कर देते हैं, तो इससे कंपनी के लेंडिंग बिजनेस के रेवेन्यू में गिरावट आ सकती है।
एक महीने में 54 फीसदी की कमी
अक्टूबर 2023 से लेकर पेटीएम के शेयरों मे जोरदार गिरावट हुई है। 52 वीक के हाई लेवल से पेटीएम के शेयर करीब 67 फीसदी तक गिर चुके हैं। अक्टूबर 2023 में पेटीएम के शेयर 998 रुपए पर थे, जो तगड़ी गिरावट के कारण 325 रुपए प्रति शेयर पर आ गए हैं। आज यानी गुरुवार को भी इसके शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। एक महीने के दौरान इसके शेयरों में 54 फीसदी की कमी आई है।
2150 रुपए पर आया था IPO
पेटीएम का IPO 8 नवंबर, 2021 से 10 नवंबर 2021 के बीच खुला था। इसके शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर, 2021 को हुई थी। स्टॉक मार्केट में आईपीओ के जरिए पेटीएम ने कुल 18,300 करोड़ रुपए जुटाए थे। पेटीएम के शेयर 2150 रुपए इश्यू प्राइस के मुकाबले 1950 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे। इसके बाद से इसके शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है और अब हालत यह है कि यह अपने इश्यू प्राइस से 80 फीसदी तक गिर चुके हैं।
READ ALSO: रिलायंस और राष्ट्रीय कौशल विकास के बीच साझेदारी, करीब पांच लाख युवाओं को होगा फायदा