Home » RANCHI NEWS: पेंशन दरबार में शिक्षकों को किया सम्मानित, जानें क्या कहा डीसी ने 

RANCHI NEWS: पेंशन दरबार में शिक्षकों को किया सम्मानित, जानें क्या कहा डीसी ने 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: समाहरणालय में सोमवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने शिक्षकों से कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। आप सभी ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में जो अमूल्य योगदान दिया है, वह सदैव याद रखा जाएगा। सेवानिवृत्ति के दिन ही समस्त लाभ उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे जीवन की अगली पारी में भी समाज को अपने अनुभव और ज्ञान से प्रेरित करें। इस अवसर पर उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक और पूरी टीम की सराहना की और सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के उत्तम स्वास्थ्य के साथ दीर्घायु की कामना की।

इस अवसर पर जिले के नौ शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।उपायुक्त ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो, शाल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। खास बात यह रही कि शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही समस्त पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान कर दिए गए। इसे रांची जिला प्रशासन की संवेदनशील और त्वरित कार्यप्रणाली का उदाहरण माना जा रहा है।सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में तलत फातमा, सुनिता कुमारी, रेखा कच्छप, सच्चिदानंद महतो, नीलम अंजु पुर्ति, पुष्पा टोप्पो, मनोज कुमार सिंह, सोमर साहु और खीस्त दुलारी सुबरदानी कुल्लू शामिल रहे।


Related Articles

Leave a Comment