Home » RANCHI NEWS: झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर डीसी ने की बैठक, बोले-भव्य होगा समारोह

RANCHI NEWS: झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर डीसी ने की बैठक, बोले-भव्य होगा समारोह

by Vivek Sharma
DC MEETING
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी सभागार में संपन्न हुई। जिसमें जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी और स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य झारखंड की गौरवमयी विरासत, संस्कृति और विकास यात्रा को प्रदर्शित करना है। इसे भव्य और यादगार बनाने में सभी का पूर्ण योगदान आवश्यक है।

अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय

कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। जिसमें मंच व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि सत्कार, प्रदर्शनी, पार्किंग और आपातकालीन प्रबंधन शामिल थे। हर विभाग के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गईं और हर पहलू पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता बनाए रखना, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करना और अतिथियों के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। इसके अतिरिक्त, यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाई जाएगी और कार्यक्रम के दौरान जन सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा की उचित व्यवस्था की जाएगी।

निर्धारित समय में पूरी करें तैयारी

उन्होंने सभी संबंधित विभागों से आग्रह किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूरी की जाएं ताकि कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुति, प्रदर्शनी और अन्य आकर्षक आयोजन होंगे। जिसमें राज्य के इतिहास और संस्कृति को लोगों के सामने रखा जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त सौरव भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ, पुलिस अधीक्षक नगर पारस राणा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

READ ALSO: JHARKHAND NEWS: झारखंड कांग्रेस की बैठक, ग्राम पंचायत कमेटियों के गठन पर जोर

Related Articles