Home » Gumla Naxal News : गुमला में घाघरा ब्लॉक ऑफिस गेट पर पोस्टर चिपका कर दी चेतावनी, पुलिस ने किया जब्त

Gumla Naxal News : गुमला में घाघरा ब्लॉक ऑफिस गेट पर पोस्टर चिपका कर दी चेतावनी, पुलिस ने किया जब्त

by Anand Mishra
stir when Maoists pasted posters at the main gate of Ghaghra Block Office in Gumla district
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Gumla (Jharkhand) : झारखंड के गुमला जिला स्थित घाघरा प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से जारी पोस्टर चिपका कर इलाके में सनसनी फैला दी है। इस पोस्टर के जरिए माओवादियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। साथ ही बिचौलियों और दलालों को भी सावधान हो जाने की चेतावनी दी है। पोस्टर में लिखा है कि अमीरों की सरकार में गुलामी करने वाली पुलिस गरीब जनता पर अत्याचार न करे। साथ ही छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, बालाघाट और गढ़चिरौली जैसे इलाकों में आदिवासियों की विचारधारा को कुचलने वाली कार्रवाई बंद करने की बात कही गई है।

गठबंधन सरकार पर आरोप

पोस्टर में लिखा गया है कि कांग्रेस-झामुमो की सरकार में एक समुदाय विशेष का आदिवासी बहनों पर अधिक अत्याचार हो रहा है, यह बंद हो। साथ ही बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में गरीबों पर अत्याचार करना बंद करें। पोस्टर पर लाल सलाम और वीर प्रभारी – उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का नाम दर्ज है।

पुलिस ने पोस्टर किया जब्त

सूचना मिलते ही घाघरा पुलिस मौके पर पहुंची और दिन के करीब ढ़ाई बजे पोस्टर को जब्त कर थाना ले गई। इस संबंध में थाना प्रभारी पुनीत मिंज से पूछने पर उन्होंने कहा पोस्टर चिपकाने की सूचना मिली जिसके बाद पोस्ट को बरामद कर लिया गया है और पूरी गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टरबाजी संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। हो ना हो यह शरारती तत्वों का भी काम हो सकता है। पुलिस जांच कर रही है। माओवादियों के इस पोस्टरबाजी से इलाके के ठेकेदारों और आम लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और ब्लाक परिसर समेत आसपास के इलाकों में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है।

Read Also: Jharkhand Ex-CM Champai Soren Ultimatum : गिरफ्तार आदिवासियों की अविलंब रिहाई नहीं, तो कोल्हान के तीनों जिलों से अनिश्चतकाल के लिए पत्थर की ढुलाई बंद : चंपाई सोरेन

Related Articles