जमशेदपुर: राज्य में जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर हो रहे परेशानियों को लेकर रविवार को रजक एवं मुखी समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव किया इस दौरान उन्हें जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समाज के लोगों ने अविलंब इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की। वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री गंभीर हैं। जल्द इस दिशा में सार्थक पहल की जाएगी। उन्होंने बताया कि समस्या विकट जरूर है मगर निदान को लेकर मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत हैं। जल्द इसका समाधान निकलेगा। समाज के लोगों ने कहा कि प्रमाण पत्र बनवाने में कइ प्रकार की समस्या आ रही है जिससे वे लोग परेशान है खासर युवओं को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार गरीब व वंचितों के लिए लगातार काम कर रही है। ऐसे में इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
जमशेदपुर: रजक व मुखी समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही दिक्कतों को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का किया घेराव
written by Rakesh Pandey
85
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी