राउरकेला : ओड़िशा सरकार की ओर से चलाई जा रही मुक्ता योजना के अंतर्गत सुंदरगढ़ जिले के 2 क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 7 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सुंदरगढ़ नगर परिषद और बिरमित्रपुर नगर परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुक्ता योजना के प्रोजेक्ट के संबंध में मुख्यमंत्री के निजी सचिव वीके पांडियन से चर्चा की गयी। इस दौरान जनता की तरफ से जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
योजना के तहत बीरमित्रपुर शहर के लोगों को 2 करोड़ रुपये दिए हैं।.इससे बीरमित्रपुर शहर में पार्क, जिम, खेल मैदान सुधार, शौचालय व वेंडिंग जोन जैसी 48 परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। सुंदरगढ़ की जनता को करीब 5 करोड़ रुपए भेंट किए गए हैं। मुक्ता योजना के तहत सुंदरगढ़ शहर में पार्क, जिम, खेल का मैदान सुधार, शौचालय और वेंडिंग जोन जैसी 90 परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है
जनता ने कहा-धन्यवाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक: सुंदरगढ़ जिले के दो क्षेत्रों को विकास के लिए मिले सात करोड़
71