बिजनेस डेस्क : खाद्य एवं पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको ने (PepsiCo New CEO) शुक्रवार को भारत में नए नेतृत्व का ऐलान किया है। जागृत कोटेचा मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में भारतीय कारोबार का नेतृत्व करेंगे, जबकि अहमद अल शेख पश्चिम एशिया व्यापार इकाई का प्रभार संभालेंगे।
कौन हैं जागृत कोटेचा? (PepsiCo New CEO)
जागृत कोटेचा पेप्सिको इंडिया के नए CEO बनाए गए हैं। उनके पास 30 सालों से ज्यादा काम करने का अनुभव है। पेप्सिको से पहले जागृत कोटेचा 1992 से 1994 तक दो साल तक कैडबरी इंडिया से जुड़े रहे। जागृत कोटेचा ने मुंबई विश्वविद्यालय से बीई केमिकल इंजीनियरिंग की है। उन्होंने एसवीकेएम के नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया है।
PepsiCo New CEO : साल 1994 में पेप्सिको के साथ शुरुआत
जागृत कोटेचा की पेप्सिको के साथ उनकी शुरुआत 1994 में हुई, जब वह भारत में सेल्स और मार्केटिंग टीम में शामिल हुए। उन्होंने एंड-टू-एंड लाभ और हानि (पीएंडएल) की जिम्मेदारी भी संभाली है। उन्होंने लेज और कुरकुरे के इनोवेशन और ट्रांसफॉर्मेशन की प्रोसेस पर भी काम किया था।
अहमद अल शेख का स्थान लेंगे जागृत
पेप्सिको की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कोटेचा अफ्रीका, मध्य-पूर्व और दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी हैं। वह अहमद अल शेख का स्थान लेंगे। बयान के अनुसार, ‘नेतृत्व में यह बदलाव पेप्सिको के दूरदर्शी वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है। एएमईएसए में नेतृत्व स्तर पर बदलाव की जानकारी गुरुवार को भारतीय कार्यालय के कर्मचारियों को दी गई।’
मार्च से संभालेंगे PepsiCo New CEO का पद
अहमद अल शेख फरवरी 2024 तक पेप्सिको इंडिया के सीईओ पद पर कार्य करते रहेंगे। इसके बाद मार्च, 2024 में कोटेचा सीईओ पदभार संभालेंगे। बता दें कि अहमद अल शेख अपनी भूमिका से आगे बढ़ते हुए कंपनी के अंदर मध्य पूर्व बिजनेस यूनिट के सीईओ के रूप में कार्य ग्रहण करेंगे। महामारी के बीच स्नैक्स और चिप्स की मांग में वृद्धि के बाद पेप्सिको इंडिया ने पिछले कुछ वर्षों में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनकी मांग लगातार बढ़ रही है।
READ ALSO : मुनाफे का सौदा : इन कंपनियों पर रखें नजर, कमाई के बन रहे बेहतर मौके