

RANCHI : जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित नया तालाब में डूबे एक युवक का शव शनिवार देर रात बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, युवक शुक्रवार शाम तालाब में डूब गया था। घटना की सूचना मिलते ही पिठोरिया थाना की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

करीब 27 घंटे की खोजबीन के बाद टीम को सफलता मिली और युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही डूबने की वजह स्पष्ट हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब में डूबने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना देने और तालाब की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

