श्रीनगर/PM in Kashmir : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद गुरुवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के श्रीनगर में किसी रैली को संबोधित करेंगे । बीजेपी का दावा है कि कश्मीर के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी, जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में करीब 10 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। पीएम मोदी आज 7 किलोमीटर का रोड का सफर तय करके बख्शी स्टेडियम पहुंचेंगे। उनकी रैली से पहले श्रीनगर तिरंगे और बीजेपी के झंडों से पट गया है।
इसके साथ ही दोपहर 12 बजे ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ में शामिल होंगे। इस दौरान वो 6000 करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ-साथ कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।
PM in Kashmir : 6000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात जनसभा को भी करेंगे संबोधित
इसमें हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास, श्रीनगर परियोजना भी शामिल है। वह देखो अपना देश पीपुल्स च्वॉइस पर्यटन गंतव्य पोल और चलो इंडिया वैश्विक भारतवंशी अभियान भी शुरू करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री चुनौती आधारित गंतव्य विकास योजना के तहत चयनित 42 पर्यटन स्थलों की घोषणा करेंगे।
एचएडीपी एक एकीकृत कार्यक्रम है, जिसमें जम्मू कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था के तीन प्रमुख क्षेत्रों अर्थात बागवानी, कृषि और पशुधन पालन में गतिविधियों के पूर्ण परिदृश्य को सम्मिलित किया गया है। इस कार्यक्रम द्वारा समर्पित दक्ष किसान पोर्टल के माध्यम से करीब 2.5 लाख किसानों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिए जाने की आशा है।
कार्यक्रम के तहत, करीब 2,000 किसान ‘खिदमत घर’ स्थापित किए जाएंगे और कृषक समुदाय के कल्याण के लिए मजबूत मूल्य शृंखलाओं की स्थापना की जाएगी। बयान के मुताबिक, इस कार्यक्रम से रोजगार सृजन होगा जिससे जम्मू-कश्मीर के लाखों सीमांत परिवार लाभान्वित होंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए बख्शी स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। उन्होंने बताया कि पूरा स्टेडियम तिरंगा के रंग में रंग गया है।
READ ALSO : सुपर ट्यूसडे प्राइमरी इलेक्शन में क्लीन स्वीप कर सकते हैं ट्रंप, निक्की हेली हो सकती हैं रेस से बाहर