जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में पीएम-जनमन योजना के तहत पीवीटीजी की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। जनजातीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस योजना को लेकर सबर गांवों में आदिम जनजातियों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के तहत अबतक 1679 सबर परिवारों को आवास योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 1218 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इन 1218 आवास लाभुकों में से 1165 लाभुकों को पहली किस्त, 652 लाभुकों को दूसरी किस्त तथा 373 लाभुकों को तीसरी किस्त की राशि दी गई है, वहीं 142 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
आवास योजना के लाभुक राजू सबर ने बताया कि मैं पहले झोपड़ी में रहता थे, जिससे बरसात के दिनों में काफी तकलीफ होती थी। ऐसे में पीएम-जनमन योजना के तहत आवास मिलने से काफी सुविधा मिली है। दो कमरा और किचेन का आवास बनाकर दिया गया है, अब पत्नी-बच्चों के साथ आराम से गुजर बसर करते हैं।
पांच प्रखंडों में बनेंगे 17 मल्टीपर्पस सेंटर
इस योजना के अंतर्गत आदिम जनजाति (सबर) बहुल क्षेत्रों में मल्टीपर्पस सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है। पांच प्रखंडों में 17 मल्टी पर्पस सेंटर का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें गुड़ांबादा के अर्जुनबेड़ा तथा घाटशिला के दीघा, बासाडेरा, रामचंद्रपुर, घुटिया, दारीसाई, गुड़ाझोर, चेंगजोड़ा, हलुदबनी, पोटका प्रखंड के झरिया, टांगराईन, मुसाबनी प्रखंड के लावकेशरा, सोहदा, पाथरगोड़ा और डुमरिया प्रखंड में चटनीपानी, केन्दुआ, लखाईडीह आदि शामिल हैं।

योग्य लाभुकों को चुन कर योजना से आच्छादित करें : उपायुक्त
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जनमन योजना को सरकार की मंशा के अनुरूप क्रियान्वयन किया जाएगा। इस संबंध में सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि योग्य लाभुकों को चयनित कर उन्हें योजनाओं से जोडें। इन योजनाओं के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं बुनियादी सेवाओं की पहुंच को सुदृढ़ किया जाएगा । जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का प्रभावी लाभ पहुंचे। स्थानीय स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का पारदर्शी एवं परिणाममुखी क्रियान्वयन किया जा रहा है। सभी संबंधित विभागों और समुदायों के साथ मिलकर समावेशी विकास की दिशा में कार्य करने का प्रयास है।
आदिम जनजाति के लिए प्रभावी पहल : निदेशक-आईटीडीए
परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जनमन योजना आदिवासी समुदायों एवं आदिम जनजाति परिवारों के समग्र विकास के लिए एक प्रभावी पहल है । इन योजनाओं का उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं, स्वरोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। पूर्वी सिंहभूम जिले में इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। ट्राइबल मल्टीपर्पस मार्केटिंग सेंटर के माध्यम से आदिवासियों को उनके उत्पादों के लिए बाजार और उचित मूल्य उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक आदिवासी परिवार इन योजनाओं से लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बने।

