पॉलिटिकल डेस्क/PM Modi to visit Varanasi: तीसरी बार वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाने व प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भाजपा के अनुसार प्रधानमंत्री मंगलवार को वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 9.60 करोड़ किसानों के खाते में मोदी सम्मान निधि योजना की 17 वीं क़िस्त डालेंगे। किसानों के खाते में 20 हाजर करोड़ वितरित किये जायेंगे।
PM Modi to visit Varanasi: काशी के मतदाताओं का जतायेंगे आभार
संसदीय क्षेत्र वाराणसी का तीसरी बार सांसद चुने जाने के बाद मोदी काशी आ रहे है। यहां वह मतदाताओं का आभार जतायेंगे। प्रधानमंत्री पहले हेलीकॉप्टर से बाबतपुर हवाई अड्डा आयेंगे। यहां से मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में आयोजित किसान सम्मेलन में जायेंगे। वहां किसानों को संबोधित करेंगे। 9.60 करोड़ किसानों के खाते में मोदी सम्मान निधि योजना की 17 वीं क़िस्त 20 हाजर करोड़ जारी करेंगे।
PM Modi to visit Varanasi: डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत करेंगे
मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे। वहीं, ‘डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड’ की शुरुआत भी काशी से करेंगे। प्रधानमंत्री किसानों के स्टॉल में जायेंगे, उनके उत्पादों को देखेंगे। 21 प्रगतिशिल किसानों से भी मुलाकात करेंगे।
PM Modi to visit Varanasi: काल भैरव मंदिर भी जायेंगे मोदी
काशी के मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर एवं गंगा घाट जायेंगे। रास्ते में काशी जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता जगह जगह मोदी का स्वागत करेंगे।
नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे मोदी
PM Modi to visit Varanasi: काशी से ही बिहार दौरे पर निकलेंगे प्रधानमंत्री
इसके बाद 19 जून को नरेंद्र मोदी काशी से बिहार के लिए निकलेंगे। यहां सुबह 10:30 बजे राजगीर जायेंगे। यहां नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे। नालंदा विश्वविद्यालय भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) देशों के बीच की गयी है। इस समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुख शामिल होंगे।
Read also:- राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ी, प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव