पॉलिटिकल डेस्क : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 13 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (PM Modi UAE visit) के दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी अबू धाबी की यात्रा करेंगे और यहां एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का नाम अहलान मोदी 2024 रखा गया है। दरअसल, अहलान अरबी भाषा का शब्द है। हिंदी में इसका मतलब ‘स्वागत या नमस्ते’ होता है। बता दें कि इससे पहले अबू धाबी में तैयार हो रहे बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर भी प्रधानमंत्री को निमंत्रण मिला है।
सातवीं बार यूएई की यात्रा (PM Modi UAE visit)
गौरतलब है कि 2015 में 34 साल के अंतराल के बाद यूएई का दौरा करने वाले वह भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। तब से, उनकी फरवरी 2024 की यात्रा उनकी सातवीं यात्रा होगी। प्रत्येक यात्रा के बाद भारत-यूएई संबंधों में सुधार हुआ है और अब दोनों देशों के लाभ के लिए आपसी समझ और मित्रता की महान ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के एक साल बाद 2015 में पीएम मोदी ने यूएई की यात्रा की थी। तब 34 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएई के सरकारी दौरे पर गया था।
14 फरवरी को मंदिर का उद्घाटन
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन समारोह के निमंत्रण को पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है और वो खुद इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। बीएपीएस मंदिर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण पर उत्साह भी व्यक्त किया है। पूरे भारत में तीर्थ स्थलों के उल्लेखनीय और नवीनीकरण और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की गई है।
BAPS स्वामीनारायण संस्था की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, पीएम मोदी ने मंदिर का उद्घाटन करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, जो संयुक्त अरब अमीरात में इस तरह का सबसे बड़ा मंदिर है। स्वामीनारायण संस्था ने कहा कि स्वामी ईश्वरचरणदास और स्वामी ब्रह्मविहरिदास के नेतृत्व में BAPS संगठन के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की और 14 फरवरी को उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया था।
सबसे ज्यादा तादाद में भारतीय प्रवासी
BAPS हिंदू मंदिर को खिलते हुए कमल के फूल जैसा डिजाइन किया गया है। पिछले साल, PM मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था, जहां उन्होंने 30 नवंबर-1 दिसंबर को दुबई में COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में दूसरे देशों की तुलना में सबसे ज्यादा तादाद में प्रवासी भारतीय रहते हैं। यहां तकरीबन 33 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।
READ ALSO: पशुपति पारस का दावा: जद (यू)-राजद गठबंधन में टूट तय, राजग के लिए आएगी अच्छी खबर