Home » Jamshedpur News: पीएम सूर्य घर योजना में 10 गांवों के बीच शुरू हुआ मॉडल सोलर विलेज चुनौती प्रोग्राम, विजेता को मिलेंगे एक करोड़ रुपये

Jamshedpur News: पीएम सूर्य घर योजना में 10 गांवों के बीच शुरू हुआ मॉडल सोलर विलेज चुनौती प्रोग्राम, विजेता को मिलेंगे एक करोड़ रुपये

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मॉडल सोलर विलेज निर्माण को लेकर डीसी ऑफिस सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी कर्ण सत्यार्थी ने की। इसमें जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज, जिला परिषद सीईओ नागेन्द्र पासवान, विकास शाखा के प्रभारी सुदीप्त राज, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, एलडीएम प्रतिनिधि और संबंधित प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित रहे।योजना के तहत जिले के सात प्रखंडों के 10 गांवों पारुलिया, धोबनी, कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़, बड़ाजुड़ी, हाड़तोपा, कालिकापुर, मानुषमुड़िया, बड़ा बांगुड़दा, बिडरा और बोड़ाम को चयनित किया गया है।

इनमें से छह माह के चैलेंज पीरियड के बाद अधिकतम रिनिवएबल एनर्जी स्थापित करने वाले गांव को ‘मॉडल सोलर विलेज’ घोषित किया जाएगा। विजेता गांव को एक करोड़ रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।डीसी ने निर्देश दिया कि सभी चयनित गांवों में ग्राम सभा आयोजित कर फ्री इलेक्ट्रिसिटी योजना, पीएम-कुसुम योजना और अन्य सौर योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए।

साथ ही सोलर पैनल, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर सिंचाई पंप, हाई मास्ट लाइट और सरकारी भवनों की छतों पर सौर प्रणाली स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध तरीके से लागू की जाए।उन्होंने कहा कि गांवों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता का माहौल बनाएं, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण रिनिवएबल एनर्जी अपनाते हुए ग्रीन विलेज, क्लीन विलेज की दिशा में आगे बढ़ें।

Related Articles

Leave a Comment