जमशेदपुर : PM visit Jamshedpur possible : इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर दौरे पर आने की सूचना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार वह यहां 15 सितंबर को जनसभा को संबोधित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। संभावना है कि प्रधानमंत्री उसी दिन वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे। इसके लिए स्थानीय रेल प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारी की जा रही है। वहीं उनके दौरे के पूर्व राज्य में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने की भी संभावना है।
इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री मोदी बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे रोड शो में शामिल होंगे। पुलिस मुख्यालय और रेलवे सूत्रों के अनुसार रोड शो की रूपरेखा तैयार की जा रही है. बता दें कि इस साल पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा दौरा होने के साथ ही दूसरी जनसभा भी होगी। इससे पूर्व विगत 19 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने घाटशिला में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष से चुनावी सभा को संबोधित किया था।