Home » Bike Theft : सीतारामडेरा में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन बरामद

Bike Theft : सीतारामडेरा में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन बरामद

जमशेदपुर में बाइक चोरी पर सख्ती, पुलिस का अभियान जारी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चार दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनमें एक स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सागर शर्मा निवासी आदर्श नगर, सीतारामडेरा, विजय थापा निवासी भुइयांडीह नंद नगर, सिदगोड़ा और विश्वजीत प्रमाणिक निवासी करमा गांव, बलरामपुर, पश्चिम बंगाल हैं।ग्रामीण एसपी ने जानकारी दी कि सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मानगो बस स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ सागर शर्मा और विजय थापा को पकड़ा। पूछताछ के दौरान सागर शर्मा ने खुलासा किया कि वह इस बाइक को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के विश्वजीत प्रमाणिक को बेचने वाला था।

विश्वजीत प्रमाणिक भी गिरफ्तार

पुलिस ने सागर की सूचना के आधार पर बोड़ाम क्षेत्र के हाथी खेदा मंदिर के पास से विश्वजीत प्रमाणिक को भी गिरफ्तार कर लिया। वह वहां चोरी की बाइक खरीदने आया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद, पूछताछ में चोरी की दो और मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद हुईं।

जमशेदपुर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाएं

गौरतलब है कि जमशेदपुर में हाल के दिनों में बाइक चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। पुलिस लगातार इन घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रही है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Read also – Asam CM Dispute: असम के CM : हिमंता बिस्वा सर्मा ने कोर्ट में दाखिल किया जवाब, आरोपों को बताया बेबुनियाद

Related Articles