Home » police reshuffle : जमशेदपुर में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए एसएसपी ने किए थाना प्रभारियों के तबादले

police reshuffle : जमशेदपुर में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए एसएसपी ने किए थाना प्रभारियों के तबादले

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक कार्यों को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसएसपी किशोर कौशल ने कई थाना प्रभारियों का तबादला किया है। कुछ थाना प्रभारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। एसएसपी ने इनकी जगह ट्रेनिंग पीरियड के लिए नए थाना प्रभारी तैनात कर दिए हैं। ट्रेनिंग से लौटने के बाद संबंधित थाना प्रभारी अपने अपने थाने का चार्ज दोबारा संभाल लेंगे।

महत्वपूर्ण तबादले और नई नियुक्तियां

मुसाबनी थाना प्रभारी अमीर हमजा को स्थानांतरित कर धालभूमगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है।
अनुज कुमार सिंह, जो बिष्टुपुर थाने में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे, को अब मुसाबनी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रियंका कुमारी, जो घाटशिला महिला एवं बाल संरक्षण थाना और जमशेदपुर एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की प्रभारी थीं, 45 दिनों के अवकाश पर चली गई हैं। उनके स्थान पर घाटशिला के अंचल निरीक्षक को इन दोनों थानों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

8 सप्ताह की ट्रेनिंग पर जाएंगे 21 पुलिस अधिकारी

जिले के 21 पुलिस अवर निरीक्षक प्रोन्नति प्रशिक्षण के लिए 8 सप्ताह की ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान जिन थानों के प्रभारी ट्रेनिंग में शामिल होंगे, उनके स्थान पर अस्थायी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

सुंदरनगर, बिरसानगर और उलीडीह में नई जिम्मेदारियां

सुंदरनगर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के प्रशिक्षण के दौरान, बागबेड़ा थाना के अवर निरीक्षक पवन कुमार को सुंदरनगर थाने का प्रभार दिया गया है।
बिरसानगर एससी/एसटी थाना प्रभारी अनीता सोय की गैरमौजूदगी में, इस थाने का जिम्मा विवेक पंडित संभालेंगे, जो बिरसानगर थाना प्रभारी भी हैं।
उलीडीह ओपी प्रभारी अमित कुमार की अनुपस्थिति में, पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में गोपनीय शाखा में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक कुमार अभिषेक को उलीडीह ओपी का चार्ज सौंपा गया है।

एसएसपी का निर्देश

एसएसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द नई जिम्मेदारियां संभालने और इस संबंध में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

Related Articles