Home » Lok Sabha Elections 2024: बगावत की राह पर अश्विनी चौबे, कहा ‘बक्सर में तो मैं ही रहूंगा’, BJP ने टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा

Lok Sabha Elections 2024: बगावत की राह पर अश्विनी चौबे, कहा ‘बक्सर में तो मैं ही रहूंगा’, BJP ने टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा

by The Photon News Desk
Bihar Politics
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bihar Politics: बक्सर से टिकट कट जाने से नाराज केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बागी तेवर अख्तियार करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अश्विनी चौबे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह साफ-साफ कह रहे हैं कि कुछ षड्यंत्रकारियों ने भाजपा से टिकट कटवाने में भूमिका निभाई है।

Bihar Politics: भाषण के अंतिम लाइन में काफी एग्रेसिव हुए अश्विनी चौबे

अश्विनी चौबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी नामांकन बाकी है। वह बक्सर नहीं छोड़ने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा और कहा कि जिन लोगों ने मेरा टिकट कटवाने में षड्यंत्र रचा है। उनको मैं छोड़ने वाला नहीं हूं और मैं दिखा दूंगा कि अश्विनी चौबे किस तरह बक्सर का बेटा और भाई बनकर काम करेगा। अश्विनी चौबे अपने भाषण के अंतिम लाइन में काफी एग्रेसिव नजर आए हैं।

अश्विनी चौबे का पार्टी ने क्यों काटा टिकट?

अश्विनी चौबे का टिकट क्यों कटा, इसका जिक्र मिथिलेश तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि बक्सर से अभी अश्विनी चौबे बीजेपी से सांसद हैं। पार्टी ने उनके लिए अब कुछ अलग सोच रखा होगा, इसलिए इस बार मुझे मौका दिया जा रहा है। अश्विनी चौबे मुझसे 10 साल बड़े हैं। किसी जमाने में बक्सर से लाल मुनी चौबे लगातार बीजेपी के सांसद हुआ करते थे। उनके बाद अश्विनी चौबे को मौका दिया गया।

अब मुझे मौका दिया गया है। मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरूंगा। बक्सर के विकास के लिए काम करूंगा। पीएम मोदी के सपने को साकार करूंगा। बता दें कि मिथिलेश तिवारी गोपालगंज के बैकुंठपुर से बीजेपी के विधायक रहे हैं। बक्सर लोकसभा सीट से अब बीजेपी के प्रत्याशी बने हैं।

दिलचस्प होने वाला है बक्सर का चुनाव

बता दें कि इस दौरान अश्विनी चौबे के चेहरे पर बागी तेवर साफ झलक रहा था। इससे ये स्पष्ट है कि बक्सर का चुनाव दिलचस्प होने वाला है। उन्होंने कहा कि अश्विनी चौबे का कोई उत्तराधिकारी नहीं है, बल्कि अश्विनी चौबे का उत्तराधिकारी केवल अश्विनी चौबे ही है। गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी ने अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को बक्सर से उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद से ही अश्विनी चौबे पार्टी से नाराज चल रहे हैं।1

READ ALSO : तेजस्वी ने मछली और नारंगी क्या खाई, मच गया सियासी बवाल, आप भी जानिए…

Related Articles