Home » No Change in Departments: अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण के विभागों में नहीं हुआ कोई बदलाव

No Change in Departments: अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण के विभागों में नहीं हुआ कोई बदलाव

by Rakesh Pandey
No Change in Departments
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/No Change in Departments: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार शाम को हुई। इसके तुरंत बाद विभागों के बंटवारे का एलान हो गया। सबसे पहले बात करते हैं सीसीएस यानी केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति में शामिल रहने वाले मंत्रियों की। इनमें चार मंत्रालय होते हैं- गृह, रक्षा, वित्त और विदेश। इनमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानी अमित शाह गृह मंत्री, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री और एस जयशंकर विदेश मंत्री बने रहेंगे।

No Change in Departments: पांच सबसे वरिष्ठ मंत्रियों की जिम्मेदारियों में बदलाव नहीं

सीसीएस में शामिल चार मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर के इतर पांचवें सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं नितिन गडकरी। उनकी जिम्मेदारी में भी बदलाव नहीं किया गया है। लगातार तीसरी बार वे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बने हैं। पहले बताया जा रहा था कि एनडीए के सबसे अहम घटक दल और 16 सांसदों वाली टीडीपी सड़क परिवहन मंत्रालय चाहती है। हालांकि, गडकरी की जिम्मेदारी बरकरार रखी गई है। प्रधानमंत्री की टीम में गडकरी ऐसे इकलौते वरिष्ठ मंत्री बन गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी में 2014 से अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।

No Change in Departments: 10 शीर्ष मंत्रियों में शामिल चार नए चेहरों को यह जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री मोदी के बाद वरिष्ठता के क्रम में आने वाले 10 शीर्ष मंत्रियों में इस बार चार नए नाम जुड़े थे। इनमें पहले हैं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। उन्हें कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है। वहीं, कैबिनेट मंत्री बने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा और आवास जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

शीर्ष 10 मंत्रियों में एचडी कुमारस्वामी इकलौते गैर-भाजपाई हैं। उन्हें भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय का जिम्मा मिला है। 10वें नंबर पर शपथ लेने वाले पीयूष गोयल पहले की तरह उद्योग और वाणिज्य मंत्री बने रहेंगे। ये सभी मंत्रालय मोदी सरकार के विकास के एजेंडे के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। नरेंद्र मोदी सहित कुल ‌72 मंत्रियों का मंत्रिमंडल बना है।

 

Read also:- सांसद घटे, लेकिन यूपी से मंत्रियों की संख्या बढ़ गई

Related Articles