Home » जमशेदपुर में तीन स्थान पर बनाया गया पोस्टल बैलेट सुविधा व मतदान केंद्र, पत्रकारों को भी सुविधा

जमशेदपुर में तीन स्थान पर बनाया गया पोस्टल बैलेट सुविधा व मतदान केंद्र, पत्रकारों को भी सुविधा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी, पुलिसकर्मी पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान 

जमशेदपुर/Postal Ballot Facility: ‘कोई मतदाता छूटे नहीं’ के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर निर्वाचन कार्य में कार्यरत या प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारियों-कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाना है।

चुनाव ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों-कर्मियों व पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने जिला मुख्यालय स्थित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, एसडीओ कार्यालय धालभूम और आईटीडीए कार्यालय को पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र एवं मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है

निर्गत आदेश के आलोक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 44-बहरागोडा, 45-घाटशिला (अजजा), 46-पोटका (अजजा) 47-जुगसलाई (अजा) क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के बहुउद्देशीय परीक्षा हॉल में मतदान की सुविधा रहेगी। इसी प्रकार, 48-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के साइंस ब्लॉक (लैब-1) में मताधिकार करने की सुविधा रहेगी।

वहीं, 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के साइंस ब्लॉक (लैब-3) को मतदान हेतु सुविधा केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।

9-जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल (Police Personnel)तथा झारखंड राज्य के अन्य जिला के मतदाता सूची में निबंधित मतदाता एसडीओ कार्यालय, धालभूम अवस्थित कार्यपालक दंडाधिकारी कक्ष में पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

9-जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आवश्यक सेवा के रूप में चिन्हित मतदाता (मीडिया कर्मी सहित) अधिसूचित मतदान केंद्र आईटीडीए कार्यालय, जमशेदपुर में पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे।

 

Read also:- लोकसभा चुनाव : जमशेदपुर के लिए 29 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना, मतदान 25 मई को

Related Articles