हैदराबाद : दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के कथित प्रचार मामले में 30 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। यह मामला साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है, जिसमें 29 नामचीन हस्तियों के खिलाफ जांच चल रही है।
2016 से जुड़ा है मामला, जंगली रमी ऐप के प्रचार का आरोप
एफआईआर में आरोप है कि कई अभिनेताओं और प्रभावशाली लोगों ने ऑनलाइन विज्ञापनों के जरिए सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा दिया। प्रकाश राज पर आरोप है कि उन्होंने 2016 में ‘जंगली रमी’ नामक गेमिंग ऐप का प्रचार किया था। हालांकि, अभिनेता ने स्पष्ट किया कि 2017 में गलती का एहसास होने पर उन्होंने इस प्रचार से खुद को अलग कर लिया और तब से किसी भी गेमिंग ऐप से जुड़ाव नहीं रखा।
ईडी की जांच में कई बड़े कलाकारों के नाम
प्रवर्तन निदेशालय वित्तीय लेनदेन और डिजिटल ट्रांजैक्शन की जांच कर रहा है। तलब किए गए अन्य नामों में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और टीवी एंकर श्रीमुखी शामिल हैं।
राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा को भी बुलाया गया
इस मामले में राणा दग्गुबाती को 23 जुलाई को पेश होने का नोटिस मिला था, लेकिन उन्होंने समय बढ़ाने की मांग की। अब उन्हें 13 अगस्त को पेश होना है। इसी तारीख को मांचू लक्ष्मी को भी बुलाया गया है। जबकि विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है।
कई कानूनों के तहत दर्ज हैं मामले
यह जांच धोखाधड़ी गतिविधि और ऑनलाइन ठगी से जुड़े कई कानूनी प्रावधानों के तहत की जा रही है। एजेंसी ने सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े वित्तीय लेनदेन की गहन पड़ताल शुरू कर दी है।
Read Also- Jamtara Body Found : जामताड़ा में डैम से मिला युवक का शव, हत्या या हादसा, जांच कर रही पुलिस