Home » कोडरमा के चाराडीह आरआईटी कॉलेज में नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा प्रारंभ

कोडरमा के चाराडीह आरआईटी कॉलेज में नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा प्रारंभ

महिलाएं कलश में पानी लाने के लिए चाराडीह से तीन किलोमीटर दूर बेलाटांड़ गईं। यहां से कलश में पानी लेकर मंदिर लौटीं। मंदिर में पूजा-अर्चना की गईंं।

by Anurag Ranjan
कोडरमा के चाराडीह आरआईटी कॉलेज में नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा प्रारंभ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : कोडरमा के चाराडीह स्थित रामगोविंद ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के आरआइटी कॉलेज में नवनिर्मित मंदिर में श्री हनुमान शिव परिवार प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार से शुरू हुआ यह कार्यक्रम सोमवार तक चलेगा। इस महोत्सव के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 108 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

महिलाएं कलश में पानी लाने के लिए चाराडीह से तीन किलोमीटर दूर बेलाटांड़ गईं। यहां से कलश में पानी लेकर मंदिर लौटीं। मंदिर में पूजा-अर्चना की गईंं। मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम 10 मार्च तक चलेगा। मंदिर का निर्माण पिछले साल शुरू हुआ था। यह मंदिर एक साल में बन कर तैयार हुआ है। रविवार को अधिवास समारोह तथा सोमवार को पूर्णाहुति और भंडारा होगा।

महोत्सव में यजमान के रूप में रोमस अनल और उनकी पत्नी जया राय मौजूद रहीं। पुरोहित सह यज्ञाचार्य के रूप में काशी से आये अवधेश पांडेय मौजूद रहे।

Read Also: Holika Dahan 2025 Bhadra Time : भद्रा में क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य और कब है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

Related Articles