देवघर: श्रावणी मेला 2025 की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। 11 जुलाई से शुरू होने वाले इस पवित्र आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं, जिससे इस बार की व्यवस्था बेहतर और व्यापक होने की उम्मीद है। देवघर जिले के नए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पदभार ग्रहण करते ही श्रावणी मेले की तैयारी को प्राथमिकता दी है। उन्होंने जिले के सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की और युद्धस्तर पर काम शुरू करने के निर्देश दिए।
कांवरियों के लिए व्यवस्था सुधारने में जुटा प्रशासन
श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में कांवरिये सुल्तानगंज से देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कांवरिया पथ पर बिजली व्यवस्था की मरम्मत की जा रही है और सड़क निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। साथ ही, दुम्मा से खजुरिया तक मार्ग को भी बेहतर किया जा रहा है। जल्द ही इस मार्ग पर बालू बिछाने का कार्य आरंभ होगा।
स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त जिम्मेदारी, स्टाफ की भारी कमी
स्वास्थ्य विभाग पर इस बार अधिक दबाव है। जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी ने बताया कि मेले के दौरान 218 चिकित्सा पदाधिकारी की आवश्यकता होगी, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 30 पदाधिकारी उपलब्ध हैं। ऐसे में 190 चिकित्सकों की मांग राज्य सरकार से की गई है।
इसी तरह, 529 पारा मेडिकल स्टाफ की जरूरत है, जबकि फिलहाल केवल 219 कर्मचारी उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार को आवश्यक संसाधनों की मांग भेज दी है।
32 सरकारी शिविरों में चिकित्सकों की तैनाती का लक्ष्य
श्रावणी मेले के दौरान जिले के 32 सरकारी शिविरों में चिकित्सा सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए एंबुलेंस, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, औषधि निरीक्षक सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार को सभी आवश्यक जानकारी भेजी जा चुकी है, ताकि समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा सकें।
कोरोना के मद्देनजर विशेष सतर्कता
हालांकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, फिर भी सिविल सर्जन ने कहा है कि सावन के दौरान यदि झारखंड में कोविड-19 के सक्रिय मामले बढ़ते हैं, तो राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार श्रद्धालुओं को मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
स्थानीय लोगों की उम्मीदें बढ़ीं, श्रद्धालुओं में उत्साह
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि श्रावणी मेला 2025 को लेकर तैयारियों में तेजी आई है। दुम्मा से खजुरिया तक के मार्ग पर जल्द ही शिविर निर्माण का कार्य शुरू होगा। नए उपायुक्त की नियुक्ति से लोगों में विश्वास बढ़ा है और श्रद्धालु इस बार के मेले को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

