Home » Gorakhpur: मंडलायुक्त ने गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

Gorakhpur: मंडलायुक्त ने गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

मंडलायुक्त ने डीआईजी, जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ चंपा देवी पार्क का निरीक्षण करके महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

by Anurag Ranjan
मंडलायुक्त ने गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां पांच जनवरी, 2025 तक पूरी कर ली जाए।

स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मिले बढ़ावा

शिल्प मेला एवं मंडलीय सरस मेला की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय लघु उत्पादों की प्रतिभागिता अधिक से अधिक रहे। बैठक में महोत्सव के दौरान लगने वाले प्रदर्शनी बुक फेयर, व्यापारी मेला, गेम जोन, खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और टैलेंट आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि महोत्सव में स्थानीय उत्पादों एवं स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए।

मंडलायुक्त ने डीआईजी, जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ चंपा देवी पार्क का निरीक्षण करके महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए वीसी आनन्द वर्धन, सीईओ गीड़ा अनुज मलिक सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Also: Mahakumbh 2025: बेटी की शादी की तरह महाकुंभ में करें सहयोग : एके शर्मा

Related Articles