Home » President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जून को पहुंचेंगी देवघर, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जून को पहुंचेंगी देवघर, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा, 11 जून को एम्स देवघर के दीक्षांत समारोह में होंगी मुख्य अतिथि

by Rakesh Pandey
president-of-india
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आगामी 10 जून को विशेष विमान से देवघर पहुंचेंगी। वह 11 जून को एम्स देवघर में आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियों की शुरुआत कर दी है।

राष्ट्रपति की देवघर यात्रा का पूरा कार्यक्रम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जून की देर शाम विशेष विमान से देवघर पहुंचेंगी। इसके बाद उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा। 11 जून की सुबह वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और फिर एम्स के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।

प्रशासनिक स्तर पर उच्च स्तरीय तैयारियां

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर देवघर जिला प्रशासन सतर्क और सक्रिय है। शनिवार देर शाम जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई, बिजली और रूट प्लान जैसी व्यवस्थाओं को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से जुड़ी सभी छोटी से छोटी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए पुलिस अधिकारी एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।

रूट पर विशेष निगरानी, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

राष्ट्रपति के आवागमन वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटाने और सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसके साथ ही रूट लाइन पर पुलिस बल और ट्रैफिक कर्मियों की विशेष तैनाती के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही, बाबा बैद्यनाथ मंदिर, एयरपोर्ट, सर्किट हाउस और एम्स परिसर में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी दी गई है।

कौन-कौन अधिकारी रहे बैठक में मौजूद

इस अहम बैठक में एसडीओ रवि कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी वेंकटेश प्रसाद, डीसीपी लक्ष्मण प्रसाद सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Also- Jamshedpur Market : क्या फिर बढ़ेंगी प्याज की कीमतें, महाराष्ट्र में बारिश से बर्बाद हुई फसल, किसानों ने मांगा मुआवजा

Related Articles