देवघर : आगामी 11 जून को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु देवघर दौरे पर आने वाली हैं। इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है। देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अगुवाई में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। डीसी ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी तैयारियां प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही हैं और राज्य सरकार के साथ-साथ राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों से भी लगातार समन्वय बना हुआ है।
उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की
उपायुक्त ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्दिष्ट जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। रोजाना बैठकें आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। डीसी ने कहा कि यह देवघर के लिए गर्व की बात है कि देश की राष्ट्रपति बाबा धाम नगरी पधार रही हैं, इसलिए शहरवासियों से अपील है कि वे गरिमा बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। डीसी ने बताया कि देवघर एयरपोर्ट, सर्किट हाउस और बाबाधाम मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वाहन प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्ग निर्धारित कर दिए गए हैं।
ट्रैफिक और मजिस्ट्रेट की तैनाती
राष्ट्रपति के काफिले के मार्ग पर किसी भी निजी या व्यावसायिक वाहन की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक पुलिस को रूट प्लान के अनुसार सख्ती से निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, सभी महत्वपूर्ण कार्यों की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति भी की जा रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा
राष्ट्रपति 10 जून की शाम देवघर पहुंचेगीं और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन 11 जून को सुबह वे बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। पूजा के उपरांत राष्ट्रपति एम्स देवघर में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।

 
														
