Home » पीएम मोदी अब 14 को आएंगे गिरिडीह, उसी दिन वाराणसी में करेंगे नामांकन

पीएम मोदी अब 14 को आएंगे गिरिडीह, उसी दिन वाराणसी में करेंगे नामांकन

by Rakesh Pandey
Prime Minister Modi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • पहले 16 को गिरिडीह में होनी थी पीएम की सभा, बुधवार रात अचानक आई कार्यक्रम में बदलाव की सूचना
  • 14 को वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद रांची होते हुए आएंगे गिरिडीह

गिरिडीह/Prime Minister Modi: रांची और चाईबासा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिरिडीह में चुनावी सभा करने वाले हैं। पहले यह सभा 16 को होनी थी, लेकिन अब 14 मई को ही होगी। कार्यक्रम में इस बदलाव की जानकारी बुधवार की रात मिली। बताया गया कि प्रधानमंत्री उसी दिन वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की सीट से अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे।

गिरिडीह के बिरनी में होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए जमुआ विधायक केदार हाजरा ने बताया कि प्रधानमंत्री 14 मई को दोपहर करीब 1 बजे बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अड़वार मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तिथि में फेरबदल की वजह से सभा की तैयारी तेज कर दी गई है। मैदान में पंडाल बनाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा को लेकर बुधवार की शाम गिरिडीह जिले के उपायुक्त नमन प्रयास लकड़ा और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा समेत जिले के अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

Prime Minister Modi: वाराणसी में 13 मई को करेंगे रोड शो

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम का झारखंड में धुआंधार प्रचार ल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को झारखंड के चतरा में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं,13 मई की शाम को वे वाराणसी पहुंचेंगे, जहां रोड शो होगा। अपने संसदीय क्षेत्र में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 14 मई की सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री नामांकन दाखिल करेंगे, फिर वहां से रांची के रास्ते दोपहर करीब 1 बजे बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित सभास्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपाई उत्साहित हैं।

Prime Minister Modi: एक साथ तीन जिलों को साधेंगे पीएम

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा समेत पूरे एनडीए के नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। इस सभा के माध्यम से पीएम गिरिडीह के अलावा कोडरमा और हजारीबाग जिलों के मतदाताओं को भी संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 20 मई और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है।

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी समेत पार्टी के अन्य नेता गांव-गांव जाकर लोगों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बोकारो जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी लोगों से बिरनी पहुंचने की अपील की जा रही है।

 

Read also:- smriti challenged priyanka: स्मृति ईरानी ने दी राहुल व प्रियंका गांधी को डिबेट की चुनौती

Related Articles