बेतिया (पश्चिम चंपारण) : बिहार के बेतिया में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाई वृद्धा आश्रम के पास एक प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव पर बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी की इस वारदात में सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके सीने में तीन गोलियां लगी हैं। घटना के बाद उन्हें तत्काल बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।
जमीन विवाद बना वजह, पहले भी हो चुकी है कहासुनी
पुलिस के अनुसार, यह हमला एक पुराने जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। 45 वर्षीय सुरेश यादव उस समय अपनी जमीन पर मौजूद थे जब बदमाशों ने उन पर चार राउंड फायर किए।
बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि सुरेश यादव पहले भी जमीन विवाद को लेकर शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, जिसे पुलिस ने सुलझा लिया था। लेकिन एक बार फिर उसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। फिलहाल सुरेश यादव खतरे से बाहर हैं।
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शौर्य सुमन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है। एसपी ने यह भी कहा कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है और CCTV फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और स्थानीय स्रोतों से जानकारी जुटाई जा रही है।
लगातार बढ़ रही घटनाएं, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
बेतिया में इस तरह दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
घटना के बाद से बरवत परसाई इलाके में दहशत का माहौल है। चश्मदीदों के अनुसार, हमलावर काफी आराम से बाइक पर आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। लोगों का कहना है कि जब तक जमीन विवाद जैसे मामलों में पुलिस गंभीरता से हस्तक्षेप नहीं करेगी, तब तक इस तरह की घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।