Home » भूली में जेवरात दुकान से लाखों की संपत्ति चोरी, दहशत में दुकानदार

भूली में जेवरात दुकान से लाखों की संपत्ति चोरी, दहशत में दुकानदार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : दुर्गापूजा में भूली ओपी क्षेत्र इन दिनों चोरों का टारगेट जोन बना हुआ है। सोमवार को अलकारी देवी अस्पताल के समीम सन टावर में चोरी की घटना का भूली पुलिस ठीक से अनुसंधान भी शुरू नहीं कर पाई थी इसी बीच मंगलवार की देर रात चोरों ने फिर से भूली सी ब्लाक स्थित श्री महालष्मी ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के सामने से शटर काटकर दुकान से डेढ़ केजी चांदी, 50 ग्राम सोना सहित लगभग बीस हजार नगद की संपत्ति चोरी कर ली। भुक्तभोगी दुकानदार को घटना की सूचना सुबह दुकान साफ सफाई के दौरान हुई। दुकान मालिक का पुत्र सौरभ जब दुकान में सफाई करने पहुंचे तो स्थिति देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर भूली पुलिस पहुंच छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर दुकान के संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार की रात वह दुकान 9:00 बजे बंद करके डी ब्लाक अपने घर चले गए थे। दुकान की सफाई करने के लिए बेटा सुबह दुकान आया तो देखा की दुकान का शूटर को सामने से उखाड़ गया है, इसके बाद उसने पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी। दुकान मालिक प्रमोद कुमार ने घटना की लिखित शिकायत भूली ओपी को दी है। भुक्तभोगी ने दुकान से तकरीबन तीन लाख की संपत्ति चोरी होने का अंदाजा लगाया है।

सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग

भूली क्षेत्र में आए दिन मुख्य सड़क किनारे दुकानों में चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल है। सभी दुकानदारों का कहना है की रात्रि गश्ती सही तरीके से नहीं होने के कारण मुख्य सड़क किनारे स्थित दुकान में चोरी की घटना हो रही है। पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने शांति समिति की बैठक में पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव पुलिस के पास रखी थी। आश्वासन देने के बाद भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।

READ ALSO : इटकी में आदिवासी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, छह दबोचे गए

Related Articles