Home » Purnia Blast : जोरदार धमाके से दहला कुरकुरे गोदाम और फिर…

Purnia Blast : जोरदार धमाके से दहला कुरकुरे गोदाम और फिर…

by Rakesh Pandey
purnia-blast-youth-critically-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में देर रात एक कुरकुरे गोदाम में हुए जोरदार धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत आलमनगर गांव की है। धमाके में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गोदाम की बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घायल युवक की पहचान, गंभीर हालत में रेफर

धमाके में घायल युवक की पहचान गणेशपुर निवासी सिंटू कुमार (30) के रूप में हुई है। घायल अवस्था में पहले उसे पूर्णिया जीएमसीएच लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, सिंटू की हालत बेहद गंभीर है।

धमाके से पहले अज्ञात कॉल, फिर हुआ हादसा

घायल युवक के पिता मोहन साह ने बताया कि रात करीब एक बजे किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन सिंटू के मोबाइल पर आया था। कॉल के बाद वह बाइक से गोदाम के लिए निकल गया। कुछ ही देर में आसपास के लोगों ने फोन कर हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर गोदाम पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया।

विस्फोट में गोदाम की बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि गोदाम की दीवारें, खिड़कियां और दरवाजे बिखर गए। आसपास के घरों में भी झटके महसूस किए गए। विस्फोट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इसे लेकर कई तरह की चर्चा जारी है।

पुलिस जांच में जुटी, विस्फोट के कारणों की तलाश जारी

नगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोदाम में किस वजह से विस्फोट हुआ। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

विस्फोट की गूंज और रहस्य, ग्रामीणों में डर का माहौल

धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में भय और अफरातफरी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम में आखिर किस प्रकार का सामान रखा गया था, जिससे इतना बड़ा धमाका हो गया। वहीं, पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं यह विस्फोट जानबूझकर तो नहीं कराया गया।

Read Also- Purnia Traffic Police : ये बिहार है जनाब… चालान वसूली की अनोखी मिसाल, कार के नंबर पर कटा बिना हेलमेट का चालान

Related Articles