Home » ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पांच दिनों में 900 करोड़ का कलेक्शन

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पांच दिनों में 900 करोड़ का कलेक्शन

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया । 9 दिसंबर को रिलीज के पांचवें दिन फिल्म ने भारत में लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है । इसकी कमाई लगातार बढ़ती जा रही है ।

5 दिनों में 900 करोड़ का आंकड़ा

फिल्म ने महज 5 दिनों में ही दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है । इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में ‘पुष्पा 2’ का नाम शामिल हो गया है । अल्लू अर्जुन की शानदार एक्टिंग और सुकुमार के बेहतरीन निर्देशन ने फिल्म को खास बना दिया है ।

देश-विदेश में फिल्म का जलवा

साउथ सिनेमा की इस फिल्म ने पूरे देश और विदेश में भी धूम मचा दी है। सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि हिंदी और अन्य देशों में भी दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं ।

पहले दिन से तगड़ी शुरुआत

फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की । इसके बाद से ही इसकी कमाई में कोई कमी नहीं आई । आमतौर पर सोमवार को फिल्मों की कमाई गिर जाती है । लेकिन ‘पुष्पा 2’ ने इस नियम को तोड़ दिया । 65 करोड़ रुपये की कमाई की । इसे ‘मंडे टेस्ट’ में सफल माना जाता है ।

अल्लू अर्जुन का दमदार किरदार

फिल्म में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा राज’ का किरदार निभाया है । उनका अभिनय, एक्शन सीन और दमदार डायलॉग्स दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं । उनका मशहूर डायलॉग “झुकेगा नहीं” दर्शकों की जुबान पर छा गया है । फिल्म की कहानी पुष्पा राज के संघर्ष और उसके दुश्मनों से लड़ाई की है । म्यूजिक और स्टोरी फिल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक भी हिट हो चुके हैं । देवी श्री प्रसाद (DSP) ने शानदार म्यूजिक दिया है। जिसने फिल्म की कहानी को और रोचक बना दिया है । कहानी में ड्रामा, एक्शन और इमोशन्स का बेहतरीन मिश्रण है । जो दर्शकों को बांधे रखता है।

सीक्वल की सफलता से बढ़ी उम्मीदें

‘पुष्पा 2’ फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है । पहले भाग ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी । दूसरे भाग की जबरदस्त सफलता से अब दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं ।साउथ सिनेमा का बढ़ता दबदबा’पुष्पा 2′ की सफलता से यह साबित हो गया है कि साउथ सिनेमा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है । इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में साउथ की फिल्मों के दबदबे को और मजबूत कर दिया है । ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है । इसकी कमाई का सिलसिला अभी जारी है ।

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र पर धोखाधड़ी का आरोप, इस मामले पर फंसें वेटरेन एक्टर

Related Articles