Home » Jamshedpur News : राज्य सरकार कमीशन व करप्शन में डूबी हुई है : रघुवर दास

Jamshedpur News : राज्य सरकार कमीशन व करप्शन में डूबी हुई है : रघुवर दास

सर्किट हाउस जमशेदपुर में प्रेस कांफ्रेंस, हेमंत सरकार पर लगाए संगीन आरोप

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur raghuvar das
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को जमशेदपुर सर्किट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह से कमीशनखोरी और करप्शन में डूबी हुई है।

पूर्व सीएम ने कहा कि झारखंड में शराब, कोयला, बालू और पत्थर खनन जैसे कई सिंडीकेट सक्रिय हैं, जिन्हें सरकारी संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सिंडीकेट्स को सरकार खुद चला रही है और भ्रष्टाचार को खुला समर्थन दे रही है।

भाजपा निभा रही है सकारात्मक विपक्ष की भूमिका

रघुवर दास ने कहा कि भाजपा एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं और जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरें। उन्होंने दावा किया कि घाटशिला की जनता सब देख रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।

जीएसटी दरों में कटौती से जनता को राहत

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा GST की दरों में कटौती से जनता और व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इससे न केवल महंगाई में कमी आएगी, बल्कि बाजार में मांग बढ़ेगी, जिससे उत्पादन और रोजगार में भी इजाफा होगा।

Read also Jamshedpur Eid Miladunnabi : जमशेदपुर में ईद मिलादुन्नबी का जश्न: झारखंड एकता मोर्चा ने जगह-जगह लगाए स्टॉल, आपसी भाईचारे का दिया संदेश

Related Articles