Home » Ranchi News: रघुवर दास और दीपिका पांडेय सिंह की ट्रेन में मुलाकात, पेसा कानून समेत राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा

Ranchi News: रघुवर दास और दीपिका पांडेय सिंह की ट्रेन में मुलाकात, पेसा कानून समेत राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा

Ranchi News: मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रांची लौटने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से आत्मीय भेंट हुई.

by Reeta Rai Sagar
Raghuvar Das and Dipika Pandey Singh discussing PESA Act in train.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रघुवर दास और दीपिका पांडे सिंह की ट्रेन में आत्मीय बातचीत

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल परगना दौरे के क्रम में रविवार रात को दुमका से रांची लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रेन में उनकी मुलाकात झारखंड सरकार की मंत्री एवं कांग्रेस नेता दीपिका पांडेय सिंह से हो गई। यह साधारण सी मुलाकात धीरे-धीरे गंभीर राजनीतिक संवाद में बदल गई, जिसमें दोनों नेताओं ने राज्य और आदिवासी हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर खुलकर चर्चा की।

पेसा कानून और आदिवासी अधिकारों के मुद्दे बने बातचीत का हिस्सा

मुलाकात के दौरान रघुवर दास ने दीपिका पांडेय सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और दोनों नेताओं ने विशेष तौर से पेसा कानून के क्रियान्वयन, इसके जनहितकारी उद्देश्यों और आदिवासी समुदायों में इसके संभावित प्रभावों को लेकर सार्थक संवाद किया।

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रांची लौटने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से आत्मीय भेंट हुई, जिसमें विशेष तौर से आदिवासी क्षेत्रों में पेसा कानून के क्रियान्वयन और इसके अधिकारों को लेकर संवाद हुआ।

पेसा कानून को लेकर सियासी हलचल

गौरतलब है कि वर्तमान में बीजेपी पेसा कानून लागू करने में हो रही देरी को लेकर राज्य सरकार की आलोचना कर रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर विशेष मंथन कर चुकी है और जल्द से जल्द कानून लागू करने का संकल्प ले चुकी है। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और रघुवर दास के बीच यह संवाद राज्य में आदिवासी हितों और विकास के मुद्दों को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है।

बाबूलाल मरांडी से भी रघुवर दास की मुलाकात

दौरे के क्रम में रघुवर दास ने दुमका के सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से भी मुलाकात की थी, जिससे राज्य में राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है।

Related Articles