कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में बातचीत के दौरान भविष्यवाणी की कि 2024 के आम चुनावों के नतीजे लोगों को आश्चर्यचकित करेंगे। उन्होंने विपक्ष की एकजुटता पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी अगले दो वर्षों में बहुत अच्छा करेगी। एक छिपा हुआ अंडर करंट पैदा हो रहा है। राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी दिनों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव भारतीय राजनीति में बदलाव का संकेत देंगे। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट है। सभी दलों के बीच बातचीत हो रही है। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा काम है। हालांकि यह जटिल है। क्योंकि कई ऐसी जगहें हैं जहां हम विपक्षी दलों के साथ भी प्रतिस्पर्धा में हैं। इसलिए गिव एंड टेक जरूरी है। लेकिन मुझे विश्वास है कि विपक्ष एकजुट है।
यह सवाल आपको पीएम मोदी से करना चाहिए
राहुल गांधी ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रेस की आजादी कमजोर होती जा रही है जो किसी से छिपी नहीं है और यह बात सभी जानते हैं। मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है और आलोचना को सुनना चाहिए। यह सिर्फ प्रेस की आजादी नहीं है, यह हर तरफ हो रहा है। संस्थागत ढांचे पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। आपको यह सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करना चाहिए। मुझे नहीं पता कि आप यह कैसे करेंगे लेकिन आपको पूछना चाहिए।
भारत में कमजोर हो रहा सिस्टम
राहुल गांधी ने कहा कि भारत के पास बहुत मजबूत व्यवस्थाएं हैं जो पहले से मौजूद हैं, वह व्यवस्था कमजोर हो चुकी हैं। अगर लोकतांत्रिक व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाए तो ये मसले अपने आप सुलझ जाएंगे। आपके पास संस्था का एक स्वतंत्र समूह होना चाहिए जो दबाव और नियंत्रण में न हो। कांग्रेस पार्टी वह संस्था है जिसने संस्थानों की अवधारणा की। हम उन्हें अपनी संस्था के रूप में नहीं देखते हैं हम उन्हें राज्य की संस्था के रूप में देखते हैं हमने सुनिश्चित किया कि इन संस्थाओं में स्वतंत्रता और तटस्थता रहे।
राहुल ने की समझदारी की बात: संजय राउत
राहुल गांधी के विपक्ष की एकजुटता वाले बयान पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा उससे मैं सहमत हूं। पूरा विपक्ष एकजुट है और 2024 में हम केंद्र की मौजूदा सरकार को हरा देंगे। यह हमारा विश्वास और आत्मविश्वास है। राहुल गांधी की बात बहुत समझदारी की बात है, बड़े नेता इसी प्रकार से बात करते हैं। हम एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे जाएंगे।
केशव मौर्या बोले- विदेशी धरती पर देश का अपमान क्यों?
उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि 2024 का चुनाव सामने है, वह (राहुल गांधी) जो कुछ भी कहना चाहते हैं, उन्हें यहां जनता के बीच आकर बोलना चाहिए। वे विदेशी धरती पर देश का अपमान क्यों कर रहे हैं? उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।