Home » गठबंधन की रैली में Rahul Gandhi ने PM Modi पर बोला हमला, कहा- ‘राजा की आत्मा EVM और ED में’

गठबंधन की रैली में Rahul Gandhi ने PM Modi पर बोला हमला, कहा- ‘राजा की आत्मा EVM और ED में’

by Rakesh Pandey
Rahul gandhi mumbai rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क: Rahul Gandhi Mumbai Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन रविवार को मुंबई में हुआ। यात्रा के समापन के मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में विपक्ष के कई बड़े नेता जुटे। नेताओं ने इस मौके पर केंद्र सरकार, बीजेपी (BJP) और पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने ईवीएम (EVM) का मुद्दा उठाया। साथ ही ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए।

पीएम मोदी जी मुझसे डरते हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘इस देश को 90 अफसर चला रहे हैं। मैंने सिस्टम को अंदर से देखा है, इसलिए मोदी जी मुझसे डरते हैं। मुझसे कुछ नहीं छिप सकता। उन अफसरों में तीन पिछड़े हैं। 3 दलित हैं। पॉलिसी ये 90 लोग बनाते हैं। ये सच्ची शक्ति हिंदुस्तान को चला रही है। यहां किसी ने ईवीएम की बात की? ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते। हमने चुनाव आयोग से कहा कि विपक्षी पार्टी को ये मशीन दिखा दीजिए। ये कैसी चलती है, ये दिखा दीजिए। हमने कहा कि वोट मशीन में वोट नहीं है, कागज में है। वो कागज की गिनती नहीं करते।’

राजा की आत्मा EVM व ED में : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि, हम बीजेपी से लड़ रहे हैं। लोग सोचते हैं कि हम सब एक राजनीतिक दल के खिलाफ लड़ रहे हैं। ये सच नहीं, गलत है। हम राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं। ये बात हिंदुस्तान और इसके युवाओं को समझनी होगी। हम एक व्यक्ति, बीजेपी या मोदी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं। हिंदु धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं। सवाल है कि वह शक्ति क्या है? उन्होंने कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है। सही है। राज की आत्मा हर संस्था में है। ईडी, सीबीआई आईटी में है।

बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की कसम खानी चाहिए: पवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Rahul Gandhi Mumbai Rally) पर बोलते हुए एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महात्मा गांधी ने इसी शहर से ‘भारत छोड़ो’ का नारा दिया था, आज हमें बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की कसम खानी चाहिए।

हमें जीतने के लिए लड़ना पड़ेगा: सौरभ

INDIA गठबंधन की महारैली में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब INDIA गठबंधन की बात होनी शुरू हुई तो लोग कहते थे- ये कभी एक साथ नहीं होंगे। लेकिन आप देख लीजिए- सब एक साथ हैं। हमें जीतने के लिए लड़ना पड़ेगा। इसलिए मैं कहना चाहता हूं- ‘लड़ेंगे तो जीतेंगे’।

पीएम मोदी पर बरसे खरगे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी जिस ‘शक्ति’ की बात कर रहे थे, मैं खुलकर कहूंगा कि मोदी जी के पास आरएसस (RSS) और मनुवाद के रूप में यह शक्ति है… वे इस शक्ति से हमें कुचलना चाहते हैं।

हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन सहित ये नेता रहे मौजूद

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी, आप के नेता सौरभ भारद्वाज, नेश्नल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।

READ ALSO: Lok Sabha Election 2024: इंतजार की घड़ियां खत्म, लोकसभा चुनाव की तारीखों का आयोग ने किया ऐलान

Related Articles