चाईबासा : सोनुवा में होने वाले रेल टेका आंदोलन (Rail Teka Andolan) के लिए एसडीएम श्रुति राजलक्ष्मी और डीआरएम तरुण हुरिया के साथ आंदोलनकारियों की बैठक सफल रही। बैठक में आंदोलन संयोजक मंडली और आदिवासी कुड़मी समाज के अधिकारियों ने एसडीएम और डीआरएम के साथ चर्चा की।
Rail Teka Andolan : आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से होगा
आंदोलनकारियों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से होगा। उन्होंने एसडीएम से सोनुवा स्टेशन और आसपास के सभी वाइन शॉप को बंद करवाने का निवेदन किया। आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि किसी निर्दोष पर एफआईआर और अरेस्टिंग नहीं होनी चाहिए।
50 स्पेशल पुलिस फोर्स की मांग
आंदोलनकारी अमित महतो ने 50 स्पेशल पुलिस फोर्स और 50 आरपीएफ की मांग की, ताकि अगर कोई उपद्रवी लोग आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश करें, तो उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाए और आंदोलन खत्म होने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाए।
Rail Teka Andolan : आंदोलन में शामिल होंगे 20 हजार कुड़मी
आंदोलन में सोनुवा, मनोहरपुर, बंदगांव और चक्रधरपुर के 100 कुड़मी गांवों से 20 हजार कुड़मी शामिल होंगे। मौके पर अमित महतो, संजीव महतो, लक्ष्मीनारायण महतो, रोशन महतो, अंकित महतो, उमेश महतो, दिनेश महतो, सिद्धार्थ महतो, पिनतू महतो, रवि महतो, अजय महतो, रत्नाकर महतो, लालू महतो आदि उपस्थित थे।
Read Also: Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, भेजा जेल