जमशेदपुर : रेलवे प्रशासन की ओर से विभिन्न तकनीकी और परिचालन कारणों से कई कोचिंग ट्रेनों के परिचालन में रविवार को बदलाव किए गए हैं। इनमें कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ को आंशिक रूप से शॉर्ट टर्मिनेट-शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित समय पर चलाया जाएगा। यह प्रभाव 4 अगस्त से लागू रहेगा।
रद्द की गई ट्रेनें:
-18019/18020 (जमालपुर–धनबाद–जमालपुर) एक्सप्रेस 04 अगस्त और 06 अगस्त को रद्द रहेगी।
-68079/68080 (बरकाकाना–चांदपुरा–बरकाकाना) मेमू पैसेंजर 04 और 8 अगस्त को रद्द रहेगी।
-68090/68089 (आद्रा–मिदनापुर–आद्रा) मेमू पैसेंजर 07अगस्त को रद्द रहेगी।
-68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल) मेमू पैसेंजर 10 अगस्त को रद्द रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट
-68056/68060 (टाटानगर–आसनसोल–बराकार) मेमू पैसेंजर 05 अगस्त को आद्रा पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी। आद्रा और आसनसोल के बीच सेवा रद्द रहेगी।
पुनर्निर्धारित ट्रेनें
-18035 (खड़गपुर–हटिया) एक्सप्रेस दिनांक 04, 08 और 10 अगस्त को खड़गपुर से 2 घंटे विलंब से चलेगी।
-18036 (हटिया–खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक 06 और 09 अगस्त को हटिया से 3 घंटे विलंब से चलेगी।
-18184 (बक्सर–टाटानगर) एक्सप्रेस दिनांक 10 अगस्त को बक्सर से पुनर्निर्धारित समय पर रवाना की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व संबंधित स्टेशनों या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट जानकारी प्राप्त कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
Read Also- Giridih Train Accident : गिरिडीह में मालगाड़ी पटरी से उतरी, परिचालन ठप होने से यात्रियों को परेशानी