नई दिल्ली : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा गर्मियों की छुट्टियों के दौरान, ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए, 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों की समयसारिणी तथा अन्य विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस बार समर वेकेशन मनाने के लिए यदि ट्रेन से सफर करने की योजना है तो, सफर करने से पहले, यात्री इस विवरण को देख सकते हैं।
भीड़ को मद्देनजर रखते हुए, चलाई जाएंगी ट्रेनें
गर्मियों में स्कूलों की छुट्टियां होने के बाद, सभी गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए, अलग-अलग स्थानों पर जाते हैं। इससे ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ जाती है। ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या को मद्देनजर रखते हुए, अब पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें गुवाहाटी, श्रीगंगानगर, न्यू जलपाईगुड़ी, अयोध्या छावनी, कामाख्या, आनंद विहार टर्मिनल, कटिहार, अमृतसर, न्यू तिनसुकिया और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच चलेंगी।
इन तारीखों के बीच, इन स्थानों से चलेंगी ट्रेनें
समर स्पेशल ट्रेनों की समयसारिणी कुछ इस प्रकार है- 21 मई- 29 जून तक गुवाहाटी और श्री गंगानगर स्टेशनों के बीच ट्रेनें चलेंगी। 18 मई- 30 जून तक, न्यू जलपाईगुड़ी और अयोध्या छावनी। 11 अप्रैल- 27 अप्रैल, कामाख्या और आनंद विहार टर्मिनल। 21 मई- 27 जून तक कटिहार और अमृतसर स्टेशनों के बीच यह ट्रेनें चलेंगी। 17 अप्रैल- 29 जून तक, न्यू तिनसुकिया और एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशनों के बीच इन ट्रेनों का परिचालन होगा।
इन स्टेशनों से होंगी ट्रेनें रवाना
- गुवाहाटी- श्रीगंगानगर, समर स्पेशल – 21 मई से चलना प्रारंभ होगी। गुवाहाटी से यह ट्रेन 18 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। शनिवार को यह ट्रेन श्रीगंगानगर 3:30 बजे तक पहुंचेगी।
- श्रीगंगानगर- गुवाहाटी, समर स्पेशल – 25 मई (रविवार) श्री गंगानगर से 13:20 बजे रवाना होगी, बुधवार को गुवाहाटी 00:25 बजे पहुंचेगी।
- न्यू जलपाईगुड़ी- अयोध्या छावनी, समर स्पेशल ट्रेन – 18 मई (रविवार) से शुरू होगी। न्यू जलपाईगुड़ी से 13:40 बजे रवाना होगी। सोमवार को 9:30 बजे यह ट्रेन अयोध्या छावनी पहुंचेगी।
- अयोध्या छावनी- न्यू जलपाईगुड़ी, समर स्पेशल ट्रेन – 19 मई (सोमवार) से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन अयोध्या छावनी से 11:40 बजे रवाना होगी। मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी 9:30 बजे पहुंचेगी।
- कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, समर स्पेशल ट्रेन – 11 अप्रैल (शुक्रवार )से चलेगी। यह ट्रेन कामाख्या से 22:45 बजे रवाना होगी। आनंद विहार टर्मिनल पर रविवार 8:50 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार से अन्य समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी अपने निर्धारित समयसारिणी के अनुसार किया जाएगा। इन ट्रेनों के रूट, स्टॉपेज और समयसारिणी से संबंधित विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।