नई दिल्ली : रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की गुरुवार को 154वीं बैठक नई दिल्ली में रेल भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने हिंदी भाषा के प्रयोग और उसके प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि हमें मिलकर हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे, जिससे हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे से संबंधित सुरक्षा (safety) और संरक्षा (security) से जुड़े सभी दस्तावेजों का हिंदी अनुवाद जरूरी है और साथ ही मौलिक लेखन को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि भारतीय रेल में राजभाषा (official language) के नियमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है और यह सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है। हिंदी में उत्कृष्ट योगदान के लिए रेलवे कर्मियों को सम्मान बैठक के बाद रेलवे में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्रीय रेलवे, मंडल, उत्पादन इकाइयों और अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
रेल मंत्री राजभाषा शील्ड और ट्रॉफी से सम्मानित इकाइयां
पूर्व मध्य रेलवे को ‘रेल मंत्री राजभाषा शील्ड’
उत्तर रेलवे को ‘रेल मंत्री राजभाषा ट्रॉफी’ –
आदर्श उत्पादन इकाई श्रेणी
बनारस रेल इंजन कारखाना (प्रथम) और आरडीएसओ, लखनऊ (द्वितीय)
मंडल श्रेणी
रतलाम मंडल को ‘आचार्य महावीर प्रसाद रनिंग शील्ड’ –
आदर्श स्टेशन/कारखाना श्रेणी
रेल स्प्रिंग कारखाना, उत्तर मध्य रेलवे को ‘रेल मंत्री राजभाषा शील्ड’
‘ग’ क्षेत्र में दक्षिण मध्य रेलवे (प्रथम) और दक्षिण पश्चिम रेलवे (द्वितीय) को सम्मान
आदर्श उत्पादन इकाई में रेल पहिया कारखाना, बेंगलुरु और चितरंजन रेल इंजन कारखाना पुरस्कृत
आदर्श मॉडल श्रेणी में विजयवाड़ा मंडल को ‘आचार्य रघुवीर रनिंग शील्ड’
आदर्श उपक्रम श्रेणी में रेलटेल दिल्ली को ‘रेल मंत्री राजभाषा रनिंग ट्रॉफी’ –
आदर्श केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान श्रेणी में भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी, वड़ोदरा को ‘रेल मंत्री राजभाषा रनिंग ट्रॉफी’
व्यक्तिगत श्रेणी में ‘कमलापति त्रिपाठी स्वर्ण पदक’ और ‘राजभाषा रजत पदक’ से सम्मान-
कमलापति त्रिपाठी राजभाषा स्वर्ण पदक –पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता
रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक – 6 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदान किया गया, जिनमें विभिन्न रेलवे जोन और उत्पादन इकाइयों के अधिकारी शामिल रहे।
हिंदी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी किया गया सम्मानित
इस अवसर पर आयोजित ‘रेल मंत्री हिंदी निबंध प्रतियोगिता’ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया—
राजपत्रित संवर्ग: संघप्रिय गौतम (रेलवे बोर्ड) –
प्रथम पुरस्कार- संजीव तिवारी (पश्चिम मध्य रेलवे), द्वितीय पुरस्कार अराजपत्रित संवर्ग: राकेश रमन (पूर्वोत्तर सीमा रेलवे) प्रथम पुरस्कार आशीष कुमार शाह (पूर्व तट रेलवे), द्वितीय पुरस्कार हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक।
Read also – Indian Railway News: रेलवे को गैर-एसी यात्रा के लिए सब्सिडी जारी रखनी चाहिए : संसदीय समिति